scorecardresearch
 

फिल्म रैंबो से टाइगर श्रॉफ बाहर, साउथ सुपरस्टार प्राभस ने किया रिप्लेस!

एक्टर वॉर 2 की शूटिंग करेंगे, बागी 4 में नजर आएंगे और हीरोपंती 2 मे भी ताबड़तोड़ एक्शन करते दिख जाएंगे. इसी वजह से सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही रैंबो से टाइगर बाहर हो लिए हैं.

Advertisement
X
प्रभास
प्रभास

एक्टर टाइगर श्रॉफ ने कम समय में बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली है. आप उन्हें शानदार डांसर भी कह सकते हैं और उन्हें एक स्टार एक्शन हीरो के रूप में भी देखा जा सकता है. उनका करियर इतना बढ़िया चल रहा है कि फिल्मों की कमी है नहीं और नए ऑफर भी धड़ल्ले से आते दिख रहे हैं. लेकिन एक्टर के इस बिजी शेड्यूल की वजह से कई बड़ी फिल्में भी उनके हाथ से छिटक रही हैं.

टाइगर के हाथ से छूटा बड़ा प्रोजेक्ट

इसी कड़ी में कहा जा रहा है कि टाइगर श्रॉफ अब फिल्म रैंबो में नजर नहीं आने वाले हैं. जिस फिल्म को लेकर कुछ सालों से चर्चा चल रही थी. जिस फिल्म में टाइगर को बतौर लीड कास्ट कर लिया गया था, अब खबर है कि उस फिल्म से टाइगर श्रॉफ दूर हो गए हैं. वे उस फिल्म के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं. एक्टर के पास इतने सारे प्रोजेक्ट मौजूद हैं कि वे इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू नहीं कर पा रहे हैं. एक्टर वॉर 2 की शूटिंग करेंगे, बागी 4 में नजर आएंगे और हीरोपंती 2 में भी ताबड़तोड़ एक्शन करते दिख जाएंगे. इसी वजह से सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही रैंबो से टाइगर बाहर हो लिए हैं.

Advertisement

प्रभास ने कर दिया टाइगर को रिप्लेस

लेकिन टाइगर के एग्जिट होने के बाद इस फिल्म के लिए बॉलीवुड के बाहुबली को कास्ट कर लिया गया है. एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक रैंबो में बतौर लीड अब साउथ स्टार प्रभास को कास्ट किया जा सकता है. एक्शन फिल्मों में प्रभास का टैलेंट हमेशा निखरकर सामने आया है, ऐसे में अब उन्हें इस फिल्म में लिया जा सकता है. औपचारिक घोषणा तो नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि बातचीत एडवांस लेवल तक पहुंच गई है और एक्टर को भी फिल्म की कहानी खासा पसंद आई है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

प्रभास के पास कई फिल्में

वैसे प्रभास इस समय अपनी महत्वकांक्षी फिल्म राधेश्याम की वजह से भी खबरों में बने हुए हैं. फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है और उसे काफी पसंद भी किया गया है. फिल्म को इसी साल बड़े पर्दे पर रिलीज करने की तैयारी है. इसके अलावा प्रभास के पास मेगाबजट फिल्म आदिपुरुष भी मौजूद है जिसमें उन्हें भगवान राम का किरदार दिया गया है. उस फिल्म को लेकर भी काफी बज देखने को मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement