scorecardresearch
 

प्रभास-पूजा हेगड़े स्टारर 'राधे श्याम' का न्यू सॉन्ग 'जान है मेरी' रिलीज! दिखा मासूम रोमांस

प्रभास और पूजा हेगड़े फिल्म राधे श्याम के जरिए फैंस के लिए प्यार की दास्तां लेकर आने जा रहे हैं. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. इस मूवी का नया गाना रिलीज हो गया है जो एक प्यारा रोमांटिक सॉन्ग है.

Advertisement
X
प्रभास और पूजा हेगड़े
प्रभास और पूजा हेगड़े
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रभास और पूजा हेगड़े की प्रेम कहानी
  • जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होगी राधे श्याम

'राधे श्याम' ने लाजवाब ट्रेलर से दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना ली है और अब निर्माता एल्बम के एक नए गाने के साथ कहानी को आगे ले जाने के लिए तैयार हैं. प्रभास और पूजा हेगड़े अभिनीत 'राधे श्याम' एक लव सिनेमैटिक वंडर है जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म ने पहले ही अपने जादुई ट्रेलर के साथ हवा में प्यार के रंग भर दिए हैं. वहीं, दर्शकों ने 'आशिकी आ गई' गाने में प्रभास और पूजा की सिजलिंग केमिस्ट्री पहले ही देख ली है जिसने हर व्यक्ति में प्रेम की लहर दौड़ा दी है.

प्रभास-पूजा का खूबसूरत रोमांस

प्रकृतिक सुंदरता और उम्दा विजुअल इफेक्ट्स ने इस पीढ़ी की प्रेम कहानी के लिए एक नया स्टैण्डर्ड स्थापित कर दिया है और प्यार के इस सफर को आगे बढ़ाते हुए, निर्माताओं ने बीते दिन नए सॉन्ग 'जान है मेरी' का टीजर जारी किया था. आज उन्होंने गाना रिलीज कर दिया है. यह गाना प्रभास और पूजा के बीच दिल को छू लेने वाली केमिस्ट्री की झलक देता है. गाने को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.

वीडियो देखें यहां-

गाने की पिच्चराइजेशन शानदार है. सड़क पर ऑनस्क्रीन कपल के कंधों को एक-दूसरे से टकराते हुए दिखाया गया. गाने की इनिशियिल स्टेज में लव बॉन्डिंग देखने मिल रही है. प्यार का डिवाइन सिम्बल मानी जाने वाली बारिश ने गीत को और खूबसूरत बनाया है. यही नहीं, प्रभास की आंखों और पूजा की मुस्कुराहट ने गाने में जान फूंक दी है. ये गाना आपको भी उनके प्यार का दीवाना बना देगा.

Advertisement

Gangubai Kathiawadi Review: गंगू के रूप में दमदार हैं आलिया भट्ट, इमोशंस से भरी फिल्म में डायलॉग्स करते हैं दिल पर वार

अरमान मलिक की खूबसूरत आवाज में है गाना

गाने को अरमान मलिक ने खूबसूरती से गाया है. जबकि गाने के बोल रश्मि विराग ने लिखे हैं. गाने का संगीत अमाल मलिक ने निर्देशित किया है. यूवी क्रिएशंस प्रोडक्शन की फ़िल्म 'राधे श्याम' गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत है. राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित और कोटागिरी वेंकटेश्वर राव द्वारा एडिट है. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने किया है और यह फिल्म 11 मार्च, 2022 में रिलीज होने के लिए तैयार है.

Advertisement
Advertisement