scorecardresearch
 

प्रभास-अक्षय कुमार के बीच होगा महासंग्राम, 2022 में एक ही दिन रिलीज होंगी फिल्में

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने प्रभास की आदिपुरुष और अक्षय की रक्षा बंधन की रिलीज डेट कर ऐलान किया है. आदिपुरुष में प्रभास के साथ कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह निज्जर नजर आएंगे. इस फिल्म में कृति सीता का रोल निभा रही हैं और सैफ रावण बने हैं. प्रभास की फिल्म के मेकर्स स्वतंत्रता दिवस के वीकेंड का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं. 

Advertisement
X
प्रभास-अक्षय कुमार
प्रभास-अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रभास-अक्षय के बीच होगी टक्कर
  • महासंग्राम में किसकी होगी जीत?
  • प्रभास-अक्षय की फिल्मों की रिलीज डेट आई सामने

प्रभास और अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. जहां प्रभास फिल्मों के बाहुबली हैं तो वहीं अक्षय कुमार को खिलाड़ी बुलाया जाता है. ऐसे में अब दोनों बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे से सीधी टक्कर लेने जा रहे हैं. साल 2022 में दोनों की बड़ी फिल्में आदिपुरुष और रक्षा बंधन रिलीज होने वाली हैं.

आदिपुरुष और रक्षा बंधन दोनों के मेकर्स ने 11 अगस्त को अपनी रिलीज करने का फैसला लिया है. दोनों ही फिल्मों से जुड़े लोग स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फायदा उठाना चाहते हैं. ऐसे में धर्म संकट यह खड़ा हो गया है कि फैंस दोनों में से किसकी फिल्म का ट‍िकट खरीदें.  

यश राज फिल्म्स ने किया चार बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने प्रभास की आदिपुरुष और अक्षय की रक्षा बंधन की रिलीज डेट कर ऐलान किया है. आदिपुरुष में प्रभास के साथ कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह निज्जर नजर आएंगे. इस फिल्म में कृति सीता का रोल निभा रही हैं और सैफ रावण बने हैं. प्रभास की फिल्म के मेकर्स स्वतंत्रता दिवस के वीकेंड का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं. 

Advertisement

प्रभास ने करीना कपूर के घर भेजी बिरयानी, बोलीं- 'बाहुबली का खाना जरूर बेस्ट होगा'

वहीं दूसरी तरफ लम्बे समय से स्वतंत्रता दिवस के वीकेंड पर अक्षय कुमार अपनी फिल्में रिलीज करते आए हैं. इस बार भी वह 11 अगस्त 2022 को अपनी फिल्म रक्षा बंधन लेकर आ रहे हैं. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर नजर आएंगी. इसी के साथ यह देखना दिलचस्प होगा कि अक्षय और प्रभास के इस महासंग्राम में जीत किसकी होती है.

 

Advertisement
Advertisement