scorecardresearch
 

Amitabh Bachchan Health Update आंख की दूसरी सर्जरी के बाद अमिताभ बच्चन ने दिया हेल्थ अपडेट, बोले- रिपेयरिंग में समय लगता है

अमिताभ बच्चन अपने फैन्स से जुड़े रहने और उन्हें दिलासा दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर लगातार हेल्थ अपडेट शेयर कर रहे हैं. उन्होंने बुधवार रात अपने ब्लॉग के जरिए बताया कि वह धीरे-धीरे ही सही लेकिन बेहतर हो रहे हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

पिछले कुछ समय में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने बड़ी दिक्कतों का सामना किया है. पिछले साल कोरोना वायरस से जंग लड़ने के बाद अमिताभ बच्चन ने इस साल अपनी आंखों की सर्जरी करवाई है. मोतियाबिंद की परेशानी का सामना कर रहे अमिताभ बच्चन ने अपनी दोनों आंखों की सर्जरी करवाई और अभी रिकवरिंग की राह पर हैं. ऐसे में अब उन्होंने अपने ब्लॉग की मदद से हेल्थ अपडेट दी है. 

अमिताभ ने दिया हेल्थ अपडेट

अमिताभ बच्चन अपने फैन्स से जुड़े रहने और उन्हें दिलासा दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर लगातार हेल्थ अपडेट शेयर कर रहे हैं. उन्होंने बुधवार रात अपने ब्लॉग के जरिए बताया कि वह धीरे-धीरे ही सही लेकिन बेहतर हो रहे हैं. उन्होंने लिखा, ''रिपेयरिंग में समय लगता है... और चेकअप के लिए जाने पर पता चलता है कि प्रगति अभी प्रगति के कार्य पर है. तो इंसान इंतजार करता है, और इंतजार करता है और इंतजार करता है.'' 

उन्होंने आगे लिखा, ''हां मॉडर्न मशीन आंख में देखकर पता लगा लेती है कि उसे चलाने वाले सिस्टम का हाल क्या है. और कुछ बढ़िया तकनीक के साथ कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाती है कि किस हिस्से में दिक्कत है, जिसे ठीक किया जाना जरूरी है.''

अमिताभ ने एक डॉक्टर की कही बात को भी दोहराया. उन्होंने लिखा, ''एक विंड स्क्रीन जिसपर धूल जम गई है, जिसे साफकर उससे दिखने वाली धुंधली तस्वीर भी साफ हो जाएगी.'' वैसे इस सर्जरी के बावजूद अमिताभ बच्चन अपनी नई फिल्म चेहरे को लेकर अपडेट शेयर कर रहे हैं. 

Advertisement

फिल्म चेहरे में नजर आएंगे अमिताभ 

चेहरे की रिलीज पास है और ऐसे में अमिताभ बच्चन इस फिल्म का प्रोमोशन भी कर रहे हैं. चेहरे का ट्रेलर आज आने वाला है. डायरेक्टर रूमी जाफरी की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन संग इमरान हाशमी लीड किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में अमिताभ एक वकील का किरदार निभा रहे हैं. चेहरे 9 अप्रैल 2021 रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement