scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन हैं पूजा हेगड़े के ड्रीम एक्टर, बोलीं- उम्मीद है एक दिन सच होगा सपना

पूजा से एक यूजर ने उनके ड्रीम एक्टर का नाम पूछा. जिसका तुरंत जवाब देते हुए पर पूजा ने कहा- अमिताभ बच्चन. एक और सवाल आया, क्या आपका सपना उनके साथ काम करना है? जानें इसके जवाब में एक्ट्रेस ने क्या कहा.

Advertisement
X
पूजा हेगड़े
पूजा हेगड़े
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूजा हेगड़े ने बताया ड्रीम एक्टर का नाम
  • पूजा करना चाहती हैं अमिताभ बच्चन के साथ काम
  • 15 अक्टूबर को रिलीज हुई पूजा की फिल्म मोस्ट एलिजिबल बैचलर

पूजा हेगड़े एक के बाद एक हिट फिल्में दे रही हैं. उनकी फिल्म मोस्ट एलिजिबल बैचलर कुछ ही दिनों पहले सिनेमाघर में रिलीज हुई है. पूजा हेगड़े ने ट्विटर पर  ask me anything सेशन के दौरान फैंस से बातचीत की. फैंस ने समय न गंवाते हुए एक्ट्रेस से सवाल पूछे.

बिग बी संग काम करना चाहती हैं पूजा

पूजा से एक यूजर ने उनके ड्रीम एक्टर का नाम पूछा. जिसका तुरंत जवाब देते हुए पर पूजा ने कहा- अमिताभ बच्चन. एक और सवाल आया, क्या आपका सपना उनके साथ काम करना है? पूजा हेगड़े ने लिखा, एक और केवल एक अमिताभ बच्चन सर के साथ. उम्मीद है एक दिन सच होगा.

पूजा की एक्टिंग की चिरंजीवी ने की तारीफ

पूजा हेगड़े से उनके सुपरस्टार सहयोगियों और उनके करियर के संबंध में भी सवाल पूछे गए. जब उनसे उनकी आगामी फिल्म में तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछा गया तो पूजा हेगड़े ने कहा ,” इसके बारे में नहीं पता. लेकिन चिरंजीवी गारू ने फिल्म मोस्ट एलिजिबल बैचलर में मेरी एक्टिंग देखने के बाद मुझे मैसेज भेजा जिसने मेरा दिन बना दिया है. इसने मुझे और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया.” इस फिल्म में पूजा हेगड़े अखिल अक्किनेनी के साथ नजर आ रही हैं. जिसे बोम्मरिलु भास्कर द्वारा निर्देशित किया गया है.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pooja Hegde (@hegdepooja)

Karwa Chauth का व्रत रखने की सलाह देने वालों पर भड़कीं Rhea Kapoor, लिखा- नहीं करती यकीन
 

Jn NTR के फैंस भी पीछे नहीं रहे. उन्होने पूजा हेगड़े से एक शब्द में अभिनेता के बारे में कुछ कहने को कहा. पूजा हेगड़े ने ‘रियल’ लिख कर उनको जवाब दिया. दोनों ने Aravinda Sametha Veera Raghava में साथ काम किया है. कन्नड़ अभिनेता यश के लिए पूजा हेगड़े ने लिखा, कन्नड़ इंडस्ट्री को गौरवान्वित किया. तमिल सुपरस्टार विजय के बारे में पूछे जाने पर पूजा हेगड़े ने कहा, एक शब्द काफी नहीं है .. लेकिन मैं कोशिश करूंगी .उम्म….स्वीटेस्ट.

जेल में बेटा, आर्यन की रिहाई तक Shah Rukh Khan के घर नहीं बनेंगे मीठे पकवान
 

पूजा हेगड़े ने अपने फैंस को अपनी आने वाली फिल्म के बारे में भी बताया. वे बाहुबली स्टार प्रभास के साथ राधे श्याम में नजर आएंगी. पूजा हेगड़े ने तमिल फिल्म Mugamoodi से फिल्मों में डेब्यू किया था. पूजा हेगड़े, ऋतिक रोशन के साथ मोहनजोदाड़ो और अक्षय कुमार की साथ हाउसफुल 4 काम कर चुकी हैं. वे रणवीर सिंह और जैकलीन फर्नांडिज के साथ सर्कस में नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement