पिछले कुछ समय से पर्यावरण की सुरक्षा के मद्देनजर देश में 5 जी की टेस्टिंग को लेकर विरोध देखने को मिला है. हाल ही में एक्ट्रेस जूही चावला ने भी इस मामले को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी और 5जी वायरलेस टेस्टिंग पर रोक लगाने की मांग की थी. मगर हाई कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया साथ ही इसे पब्लिसिटी स्टंट करार दिया. इसके बाद अब कई सारे लोग जूही के पक्ष में नजर आए हैं और हाई कोर्ट के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं. इस पर एक्ट्रेस पूजा बेदी ने भी रिएक्ट किया है.
जूही चावला की शिकायत एक पब्लिसिटी स्टंट!
5जी टेस्टिंग मामले में हाई कोर्ट द्वारा जूही चावला को दिए गए जवाब से कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी संतुष्ट नहीं हैं और उन्होंने ट्विटर पर एक पोल के थ्रू लोगों की राय जाननी चाही है. इसमें उन्होंने लोगों से पूछा है कि क्या जूही चावला को हाई कोर्ट की तरफ से जो जवाब मिला है वो उचित है या अनुचित है. दरअसल हाई कोर्ट ने जूही चावला की शिकायत को पब्लिसिटी स्टंट करार दिया था.
Given that @iam_juhi has stood up against EMF and cellphone towers for years and years.. do u think it's fair that the #DelhiHighCourt dismissed her case against #5ginindia on grounds of "publicity"?
— Pooja Bedi (@poojabeditweets) June 4, 2021
Can a celebrity EVER do anything without it being considered a publicity stunt?
पूजा बेदी ने जनता से क्या पूछा?
अब इसपर पूजा बेदी ने ट्वीट करते हुए कहा- जूही चावला पिछले कई सालों से सेलफोन के टावर्स के विरोध में नजर आई हैं. क्या आपको लगता है कि #DelhiHighCourt ने उनके केस को रद्द कर के उनपर पब्लिसिटी करने का जो आरोप लगाया है वो सही है? क्या कोई भी सेलिब्रिटी कुछ भी अगर करता है तो उसे पब्लिसिटी स्टंट से इतर हटकर नहीं देखा जा सकता?
गोविंदा के बाद KRK ने अर्जुन कपूर के नाम लिखा ट्वीट, बोले- तुम हो असली मर्द
नागिन फेम एक्टर पर्ल वी पुरी गिरफ्तार, नाबालिग से रेप का आरोप
क्या था पोल का जवाब?
पूजा बेदी द्वारा इस पोल को पिछली शाम को स्टार्ट किया गया था. इसमें अब तक 1600 से ज्यादा लोग वोट कर चुके हैं. इसमें से 65 परसेंट का ऐसा मानना है कि कोर्ट का डिसीजन गलत था जबकि 35 पर्सेंट लोग कोर्ट के फेवर में अपना वोट डालते नजर आए. बता दें कि शुक्रवार को जूही चावला की याचिका पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि ये कानून के नियमों के खिलाफ है और उनपर 20 लाख का जुर्माना भी लगा दिया.