scorecardresearch
 

Pippa Teaser:1971 के भारत-पाक युद्ध से जुड़ी है ईशान खट्टर-प्रियांशु पैन्युली की फिल्म, दमदार है टीजर

ईशान खट्टर की फिल्म 'पिप्पा' का टीजर आ गया है. फिल्म में वो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में लड़ने वाले कैप्टन बलराम सिंह मेहता का किरदार निभा रहे हैं. उनके साथ फिल्म में 'मिर्जापुर 2' वाले प्रियांशु पैन्युली और मृणाल ठाकुर भी हैं. आइए बताते हैं इस टीजर में क्या कुछ खास है.

Advertisement
X
पिप्पा फिल्म टीजर
पिप्पा फिल्म टीजर

ईशान खट्टर (Ishaan Khatter), प्रियांशु पैन्युली (Priyanshu Painyuli) और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'पिप्पा' रिलीज के लिए तैयार है. भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के जश्न के साथ मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर आज शेयर कर दिया. 'पिप्पा' की कहानी भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध (Indo Pak War 1971) पर आधारित है, जिसके बाद एक नए देश बांग्लादेश का निर्माण हुआ था. 

फिल्म एक बायोग्राफिकल ड्रामा है जिसमें ईशान खट्टर, कैप्टन बलराम सिंह मेहता (Balram Singh Mehta) का किरदार निभा रहे हैं. 45 कैवेलरी टैंक स्क्वाड्रन से जुड़े मेहता बाद में कैप्टन से ब्रिगेडियर बना दिए गए थे. प्रियांशु पैन्युली भी फिल्म में आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे हैं. इनके साथ फिल्म में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और सोनी राजदान (Soni Rajdan) भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आने वाले हैं. 

'पिप्पा' की कहानी 

टीजर की शुरुआत 1971 के युद्ध के समय भारत की प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी की आवाज से होती है, जो पाकिस्तान के साथ युद्ध की घोषणा कर रही हैं. लगभग एक मिनट का ये टीजर इमोशन और युद्ध के सीन्स से भरा है. ईशान एक युवा भारतीय सोल्जर बने हैं जो तब के ईस्ट पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) को आजाद करवाने के लिए युद्ध लड़ रही भारतीय सेना के वॉर हीरो हैं.

Advertisement

टीजर में है दम 

पहली झलक से 'पिप्पा' की कहानी बिल्कुल सही इमोशन को हिट करती है और आपको एक जोरदार डायलॉग सुनाई देता है- 'पूरे इतिहास में कभी कोई भी जंग किसी और देश को आजादी दिलवाने के लिए नहीं लड़ी गई है, लेकिन आज मौका है इतिहास रचने का.' इसके साथ ही बांग्लादेश की आजादी के लिए लड़ने वाली मुक्ति वाहिनी का नारा 'जय बांग्ला' भी सुनाई देता है. यहां देखिए 'पिप्पा' का टीजर:

'पिप्पा' को डायरेक्ट किया है राज कृष्ण मेनन ने, जिन्होंने अक्षय कुमार को लेकर फिल्म 'एयरलिफ्ट' बनाई थी. साथ ही 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जैसी जोरदार फिल्म बनाने वाले रॉनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस से निकली 'पिप्पा' एक प्रॉमिसिंग वॉर फिल्म लग रही है.

ईशान खट्टर, प्रियांशु पैन्युली और मृणाल ठाकुर दमदार एक्टर्स माने जाते हैं. उनकी परफॉरमेंस फिल्म को एक नए लेवल पर ले जा सकती है. फिलहाल फिल्म के बारे में और अच्छे से जानने के लिए ट्रेलर का इंतजार रहेगा. टीजर के साथ 'पिप्पा' की रिलीज डेट भी पक्की हो गई है. ये फिल्म 2 दिसंबर 2022 को थिएटर्स में रिलीज होगी. 

 

Advertisement
Advertisement