scorecardresearch
 

Pathaan Box Office: 'पठान' ने कोविड के बाद इंडियन फिल्मों के लिए ठंडे पड़े मिडल ईस्ट में डाली जान, ऑस्ट्रेलिया से लेकर अमेरिका तक किया टॉप!

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन का पहाड़ खड़ा कर रही है, 12 ही दिन में फिल्म ने लगभग हर मार्केट, हर रीजन में बेहतरीन बिजनेस किया है. ओवरसीज मार्केट्स में फिल्म ने कमाई के नए रिकॉर्ड तो बनाए ही हैं, मगर महत्वपूर्ण बात ये है कि कोविड के बाद संघर्ष कर रही भारतीय फिल्मों के लिए नए दरवाजे खोले हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

'पठान' ने की कमाई इन दिनों हर जगह चर्चा में है. 4 साल बाद थिएटर्स में हीरो बनकर लौटे शाहरुख खान की फिल्म ने 12 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर हर तमाम बड़े रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिए हैं. थिएटर्स में दो वीकेंड देख चुकी 'पठान' का नेट इंडिया कलेक्शन 430 करोड़ के करीब पहुंच चुका है. जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 850 करोड़ का विशाल आंकड़ा छूने के बहुत करीब है. 

शाहरुख खान को इंडिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल स्टार कहा जाता है और उन्हें दुनिया में इंडियन सिनेमा का सबसे पहचाना हुआ चेहरा माना जाता है. 'पठान' की धुआंधार कमाई से शाहरुख ने ये बात एक बार फिर से सच साबित कर दी है. शाहरुख की फिल्म के कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 300 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस सिर्फ ओवरसीज मार्केट्स से आया है, यानी विदेशों से. ये एक ऐसा कमाल है जिसका इंतजार सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि पूरी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को था. वजह ये है कि लॉकडाउन के बाद से विदेशी फिल्म मार्केट्स में इंडियन फिल्मों की परफॉरमेंस उस लेवल से काफी नीचे जाती नजर आ रही थी, जो कोविड 19 से पहले हुआ करता था. 

खाड़ी देशों में नया रिकॉर्ड 
सऊदी अरब, कुवैत, कतर जैसे देशों को मिलाकर बने खाड़ी देशों के मार्केट में महामारी के बाद से भारतीय फिल्में अहले जैसी शानदार कमाई नहीं कर पा रही थीं. लॉकडाउन के बाद रिलीज हुईं बड़ी इंडियन फिल्मों में, गल्फ यानी खाड़ी देशों में सबसे बड़ा कलेक्शन, यश स्टारर 'KGF चैप्टर 2' ने किया था. खाड़ी देशों में इसका ग्रॉस कलेक्शन करीब 2.17 मिलियन डॉलर यानी लगभग 17.89 करोड़ रुपये रहा. इसके बाद आई रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' ने इस मार्केट में 17.31 करोड़ (2.1 मिलियन डॉलर) ग्रॉस कलेक्शन किया. जबकि इन दोनों से पहले, आई अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' का कलेक्शन 15.66 करोड़ रुपये (1.9 मिलियन डॉलर) रहा था. 

Advertisement

'पठान' ने गल्फ देशों में इन तीनों फिल्मों की कमाई को बहुत पीछे छोड़ते हुए 12 ही दिन में 90 करोड़ रुपये से ज्यादा (11 मिलियन डॉलर) की कमाई कर डाली. शाहरुख के स्टारडम का जलवा कहें या फिर उन्हें वापिस स्क्रीन पर देखने की बेकरारी, लेकिन इस मार्केट में सिर्फ 12 ही दिन में शाहरुख खान की 'पठान' सबसे बड़ी इंडियन फिल्म बन चुकी हैं. उन फिल्मों से भी ज्यादा, जो कोविड 19 से पहले रिलीज हुई थीं. खाड़ी देशों में सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली टॉप 5 इंडियन फिल्में कुछ इस तरह हैं:

1. पठान- 91 करोड़ रुपये (11 मिलियन डॉलर)*
2. बाहुबली 2- 86 करोड़ रुपये (10.4 मिलियन डॉलर)
3. बजरंगी भाईजान- 77 करोड़ रुपये (9.4 मिलियन डॉलर)
4. दंगल- 72 करोड़ रुपये (8.8 मिलियन डॉलर)
5. सुल्तान- 70 करोड़ रुपये (8.5 मिलियन डॉलर)

USA में 100 करोड़ पार 
अमेरिका में शाहरुख खान की अच्छी खासी फॉलोइंग है और ये बात 'पठान' का कलेक्शन भी साबित करता है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि USA बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख की फिल्म सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है और यहां इसकी कमाई 14 मिलियन डॉलर से ज्यादा चल रही है. यानी सिर्फ अमेरिकन मार्केट से ही 'पठान' 115 करोड़ रुपये से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है.

Advertisement

अगर इस मार्केट में रिलीज हुई सभी इंडियन फिल्मों को देखें तो 'पठान' तीसरे नंबर पर है और जल्द ही RRR को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर आने वाली है. हालांकि इसके लिए 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ना बहुत मुश्किल होगा. USA में सबसे ज्यादा कमाने वाली 5 इंडियन फिल्में कुछ इस तरह हैं:

1. बाहुबली 2- 169 करोड़ रुपये (20.57 मिलियन डॉलर) 
2. RRR- 122 करोड़ रुपये (14.8 मिलियन डॉलर)
3. पठान- 115 करोड़ रुपये (11.2 मिलियन डॉलर)*
4. दंगल- 102 करोड़ रुपये (12.36 मिलियन डॉलर)
5. पद्मावत- 100 करोड़ रुपये (12.15 मिलियन डॉलर)

UK में शुरू किया नया क्लब
शाहरुख का जलवा यूके में एक नए लेवल पर पहुंच गया है और 'पठान' वहां 3 मिलियन पाउंड कमाने वाली पहली इंडियन फिल्म बन चुकी है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट बताती है कि 'हम आपके हैं कौन' (1994) यूके में 1 मिलियन डॉलर कमाने वाली पहली फिल्म थी, जबकि 2 मिलियन का आंकड़ा भी पहली बार शाहरुख की ही फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' (2002) ने पार किया था. 

अब 21 साल बाद 'पठान' ने इंडियन फिल्मों के लिए यूके बॉक्स ऑफिस पर 3 मिलियन क्लब शुरू कर दिया है. इस मार्किट में बड़ी कमाई करने वाली टॉप 5 भारतीय फिल्में इस तरह हैं:

Advertisement

1. पठान- 30 करोड़ रुपये (3 मिलियन पाउंड)* 
2. धूम 3- 27.18 करोड़ रुपये (2.71 मिलियन पाउंड) 
3. बजरंगी भाईजान- 26.67 करोड़ रुपये (2.66 मिलियन पाउंड)
4. माय नेम इज खान- 26.27 करोड़ रुपये (2.62 मिलियन पाउंड)
5. दंगल- 25.66 करोड़ रुपये (2.56 मिलियन पाउंड)

ऑस्ट्रेलिया में भी बनाया रिकॉर्ड 
यूके की तरह, ऑस्ट्रेलिया में भी 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर नया क्लब शुरू करने जा रही है- 4 मिलियन क्लब. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट बताती है कि ऑस्ट्रेलिया में 'पठान' ने 3.9 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर (22 करोड़ रुपये) से ज्यादा कमाई कर चुकी है. शाहरुख की फिल्म ने 'बाहुबली 2' और RRR जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है जिनकी कमाई 3.6 मिलियन डॉलर (20 करोड़ रुपये) थी. 

ऑस्ट्रेलिया बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड 'पद्मावत' के नाम था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 3.1 मिलियन डॉलर (करीब 18 करोड़ रुपये) का कलेक्शन किया था. 'पठान' 12 ही दिन की कमाई से इस रिकॉर्ड को बहुत पीछे छोड़ चुकी है. 

'पठान' के पहले वीकेंड के बाद माना जा रहा था कि शाहरुख की फिल्म ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर 40 मिलियन डॉलर (330 करोड़ रुपये) का आंकडा छूने के बहुत करीब पहुंच सकती है. मगर जिस तरह शाहरुख के एक्शन अवतार का जलवा विदेशों में भी जनता पर बोल रहा है, उसे देखते हुए अब ये आंकड़ा बहुत जल्दी पार होता दिख रहा है. अब इंतजार इस बात का है कि 'पठान' का लाइफटाइम ओवरसीज कलेक्शन क्या नए रिकॉर्ड बनाएगा.

Advertisement

(*अभी थिएटर्स में)

 

Advertisement
Advertisement