अर्चना पूरण सिंह का नाम जब भी जहन में आता है तब एक ऐसा चेहरा सामने आ जाता है जो हमेशा हंसता मुस्कुराता रहता है. अर्चना की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है और उसकी सबसे बड़ी वजह रही है उनका बिंदास अंदाज. पर शायद ही किसी को ये पता होगा कि अर्चना का ये बिंदास अंदाज बीच में कहीं गायब हो गया था. उनके जीवन में भी एक कठिन दौर आया था जिसने उनके चेहरे की हंसी ही छीन ली थी. और उस समय उनकी जिंदगी में आए परमीत सेठी जिन्होंने अर्चना की खोई हुई खुशियां उन्हें वापस लौटा दीं. एक्टर-डायरेक्टर परमीत के जन्मदिन पर बता रहे हैं दोनों की लव लाइफ के बारे में.
जब अर्चना पूरण सिंह का पहला रिश्ता टूटा तो वे किसी भी आदमी को अपने जीवन में नहीं चाहती थीं. वे काफी उदास और जीवन से हताश हो चुकी थीं. अर्चना ने ये तय कर लिया था कि वो अब कभी भी शादी नहीं करेंगी. उनका इससे भरोसा ही उठ चुका था. ऐसे वक्त में उनकी मुलाकात परमीत सेठी से हुई. ये मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई. दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और दोनों एक हो गए. परमीत के जीवन में आने के बाद ही अर्चना वापस पहले की तरह बिंदास होकर जीवन जीने लगीं.
परमीत पर गुस्साने के बाद यूं पिघला दिल
उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान परमीत के बारे में बात करते हुए कहा था कि- 'परमीत सेठी के साथ हुई मुलाकात के बाद मैं उनके प्रति उत्सुकता से भर गई. उनका रवैया दूसरों से अलग था. मैं एक पार्टी में उनसे मिली थी. मैं उस समय एक मैगजीन पढ़ रही थी और उसने मैगजीन मेरे हाथों से छीन ली थी और किसी और को दे दी थी. उन्होंने मुझसे पूछा तक नहीं. मेरा गुस्सा सातवें आसमान पर था. लेकिन अगले ही पल जब उन्होंने मुझसे सॉरी बोला तो उनके अंदाज से मैं हैरान रह गई थी.'