scorecardresearch
 

Parineeti Chopra हुनरबाज से छोटे पर्दे पर करेंगी एंट्री, शो से तस्वीर की शेयर

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा पहली बार टीवी पर काम करने जा रही हैं. हुनरबाज शो के साथ परिणीति करण जोहर और मिथुन चक्रवर्ती के साथ शो को जज करती नजर आएंगी. एक्साइटेड परिणीति ने शो को लेकर एक पोस्ट भी शेयर किया है.

Advertisement
X
Parineeti Chopra  हुनरबाज से छोटे पर्दे पर करेंगी एंट्री, शो से तस्वीर की शेयर
Parineeti Chopra हुनरबाज से छोटे पर्दे पर करेंगी एंट्री, शो से तस्वीर की शेयर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीवी पर परिणीति का डेब्यू
  • करण जोहर मिथुन दा के साथ करेंगी काम
  • हुनरबाज शो में बनेंगी जज

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने हिंदी सिनेमा में कई फल्में कर शानदार एक्टिंग की. लेकिन अब परिणीति कुछ नया करने जा रही हैं. डायरेक्टर करण जोहर और मिथुन चक्रवर्ती कलर्स टीवी के आने वाले शो हुनरबाज के जज बनने जा रहे हैं. लेकिन खास बात यह कि फिल्मों की दुनिया से परिणीति भी इस शो का हिस्सा बनेंगी.

अपने सोशल मीडिया हैंडल पर परिणीति ने यह खबर अपने सभी फैंस के साथ शेयर की है.  मिथुन चक्रवर्ती और करण जोहर के साथ परिणीति ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा  टीवी के प्रति मेरे प्यार के बारे में हमेशा से जानती हूं. मुझे लाइव दर्शकों के साथ मंच पर जाना काफी पसंद है, लोगों से मिलना और उनकी कहानियों को सुनना और भी अच्छा लगता है, बस अब तक एक बढ़िया शो का इंतजार था.

Harnaaz Kaur Sandhu Miss Universe 2021: इस सवाल का जवाब देकर मिस यूनिवर्स बनीं हरनाज संधू

शो के लिए काफी एक्साइटेड हैं परिणीति 

मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं इस दुनिया के दिग्गजों - करण और मिथुन दा के साथ जज टेबल का हिस्सा बनूंगी. दोनों के साथ जज बनने के लिए में काफी खुश हूं. दोनों के साथ मस्ती करना, दोनों के काफी कुछ सीखने के लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं. टेलीवीजन में पहली बार डेब्यू कर रहीं परिणीति  इस शो में शामिल होने के लिए काफी उत्सुक हैं.

Advertisement

परिणीति ने हिंदी सिनेमा में काफी शानदार प्रर्दशन किया है. परिणीति का कहना है टीवी पर डेब्यू करने के बाद उनका परिवार उन्हें सफल मानेगा. वर्क फ्रंट की बात करें तो परिणीति जल्द ही अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी के साथ उचांई फिल्म में नजर आने वाली हैं. जिसमें रणबीर कपूर भी भूमिका निभाने वाले हैं. 

 

Advertisement
Advertisement