प्रियदर्शन की हिट कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी' के फैंस के लिए एक बहुत बुरी खबर सामने आई है. खबर है कि फिल्म में 'बाबू राव' का किरदार निभाने वाले एक्टर परेश रावल ने फिल्म से बाहर होने का फैसला किया है. उनके बाहर होने का कारण मेकर्स के साथ क्रिएटिव डिफ्रेंसेज बताया जा रहा है. खुद एक्टर ने इस खबर को कंफर्म भी किया है.
'हेरा फेरी 3' से बाहर हुए परेश रावल
न्यूज वेबसाइट 'बॉलीवुड हंगामा' के एक सूत्र का कहना था कि 'हेरा फेरी 3' के मेकर्स और परेश रावल के बीच क्रिएटिव डिफ्रेंसेज चल रहे थे. जिसके बाद एक्टर ने फिल्म से बाहर निकलने का मुश्किल फैसला लिया. जब उनकी टीम ने एक्टर से बात की, तब एक्टर ने खुद कहा, 'हां, ये सच है. मैं अब हेरा फेरी 3 में काम नहीं करूंगा.' परेश रावल का किरदार 'बाबू राव' फिल्म का सबसे अहम हिस्सा रहा है. उनके किरदार को फैंस का भरपूर प्यार मिला है. ऐसे में ये खबर फैंस का दिल जरूर तोड़ सकती है.
हालांकि इंडस्ट्री में कई लोगों का मानना है कि परेश रावल वापस फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं. उनका कहना है कि इससे पहले अक्षय कुमार भी 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा नहीं थे. वो पहले भी मेकर्स के साथ क्रिएटिव डिफ्रेंसेज के चलते फिल्म से बाहर थे. मगर फिर बाद में वो वापस फिल्म का हिस्सा बने. वहीं 'हेरा फेरी 3' को प्रियदर्शन डायरेक्ट करने वाले हैं, जो पहले इसे बनाने से इनकार कर रहे थे. ऐसे में उन्हें यकीन है कि परेश रावल भी वापस आ सकते हैं.
'बाबू राव' का किरदार परेश रावल के लिए गले का फंदा
कुछ समय पहले परेश रावल लल्लनटॉप में आए थे, जहां उन्होंने अपने किरदार बाबू राव पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि उनके लिए वो किरदार 'गले का फंदा' है. एक्टर अपने सबसे पॉपुलर किरदार से मुक्ति चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने कई फिल्ममेकर से बात की. मगर उन्हें इस किरदार से पीछा छुड़ाने का मौका नहीं मिल पाया. लेकिन अब उनकी 'हेरा फेरी 3' से एग्जिट फैंस को निराश जरूर करेगी. अब उनके किरदार 'बाबू राव' को कौनसा एक्टर निभाएगा, ये देखने वाली बात होगी.
बात करें 'हेरा फेरी 3' की, तो इसकी शूटिंग अभी शुरू होनी बाकी है. हालांकि इसका एक मुहूर्त शूट हुआ है. फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने इसकी स्क्रिप्ट पर काम किया है. फिल्म में अभी अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी अपने किरदार 'राजू' और 'श्याम' को निभाते नजर आएंगे.