आज यानि 29 मई को पंकज कपूर का जन्मदिन है. अपने जन्मदिन के मौके पर आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए पंकज इस साल के बर्थडे प्लान पर कहते हैं, 'अभी चारों तरफ जिस तरह का माहौल है, बस जल्द से जल्द लोगों की परेशानियां दूर हो जाएं. इस उम्र में वैसे क्या ही जन्मदिन मनाऊं. बस घर पर जो होंगे उनकी बधाईयां ले लूंगा. वैसे भी इन सब चीजों से मैं काफी दूर ही रहता हूं.'
उम्र खोई और तजुर्बा है पाया
पंकज कपूर इंडस्ट्री में अपने 40 साल के सफर पर कहते हैं, 'इस सफर में मैंने उम्र खो दी है, तजुर्बा पाया है. इस दौरान कई दोस्तों का साथ मिला, बहुत लोगों के साथ अच्छा काम करने का मौका मिला.' पंकज से जब हमने उनके खुद के पसंदीदा किरदार के बारे में जानना चाहा, तो पंकज कहते हैं, 'मैं किसी एक का नाम नहीं ले सकता हूं. मैं नहीं चाहता हूं कि लोग मुझे मेरे किसी एक काम को लेकर याद रखें. मेरे चालीस साल का करियर है, विविधरंगी किरदार किए हैं, उन्हें आंके और फिर मुझे प्यार दें.'
इंडस्ट्री से कोई गिला-शिकवा नहीं
करियर को लेकर कोई कसक के जवाब में पंकज का कहना है, 'मुझे इस इंडस्ट्री से कोई गिला-शिकवा है ही नहीं. बल्कि इंडस्ट्री ने मुझे बहुत प्यार दिया है. मेरी जिसके साथ भी काम करने की ख्वाहिश थी, उन सभी के साथ काम करने का मौका मिला है. जिनके साथ नहीं कर पाया हूं या नहीं मिल पाया, उन्होंने भी वक्त पड़ते मेरा बहुत साथ दिया है.'
ऐक्टिंग ही मेरा पहला प्यार
एक्टिंग के साथ-साथ पंकज कपूर ने निर्देशन में भी अपनी किस्मत आजमाई है. इसके अलावा उन्होंने ' दोपहरी' किताब के साथ राइटिंग में भी डेब्यू किया था. इन तीनों में किसे ज्यादा एंजॉय करते हैं, जवाब में पंकज ने कहा, 'एक्टिंग मेरी पहली मोहब्बत है. समय के साथ चलते-चलते मैं निर्देशन और लेखन की तरफ अपना रुख करता गया. मौजूदा हालात में फिलहाल लेखन पर काम ज्यादा चल रहा है.'