भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पिच पर खराब परफॉर्मेंस का खामियाजा कई बार बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को चुकाना पड़ा है. उधर विराट की परफॉर्मेंस खराब हुई और इधर फैन्स उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को ट्रोल करना शुरू कर देते हैं. हालांकि ऐसा सिर्फ अनुष्का के ही साथ नहीं हुआ है. दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने बताया कि पति मंसूर अली खान के ग्राउंड पर खराब परफॉर्म करने पर उन्हें भी जमकर ट्रोल किया जाता था.
हालांकि शर्मिला ने ये भी बताया कि ऐसा उनके गुस्सैल स्वभाव वाले फैन्स ने नहीं बल्कि उनके खुद के पिता ने किया था. मालूम हो कि शर्मिला टैगोर की शादी मंसूर अली खान उर्फ टाइगर पटौदी से साल 1968 में हुई थी. शर्मिला अपने दौर की सबसे कामयाब अभिनेत्रियों में से एक थीं और टाइगर उन दिनों क्रिकेट की दुनिया के चमकते सितारे थे. हाल ही में Ladies Study Group के एक लाइव सेशन में शर्मिला ने पुराने दिनों की तमाम यादें ताजा कीं.
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि शायद टाइगर ने कोई कैच ड्रॉप कर दिया था, या ऐसा ही कुछ हुआ था और मेरे पिता मुझ पर कहीं से चिल्लाए थे कि तुम्हें उसे रात भर जगा कर नहीं रखना चाहिए था. मेरा मतलब, क्या आप इस बात की कल्पना कर सकते हैं?" बता दें कि टाइगर और शर्मिला के कुल तीन बच्चे हैं. बेटा सैफ अली खान, बेटी सोहा अली खान और सबा अली खान.
शर्मिला टैगोर को मिला बेटी का मैसेज
इसी इंटरव्यू में शर्मिला टैगोर को उनकी बेटी सबा अली खान का एक मैसेज भी मिला. सबा ने अपनी मां से कहा, "मां आपको बहुत सारा प्यार. जाहिर तौर पर मुझे आप पर बहुत फक्र है. आपके काम से और आपने अब तक जो कुछ भी किया है उससे मुझे बहुत प्यार है. सत्यजीत रे की फिल्म और फोटोग्राफी और जैसा कि आप जानती हैं कि चुपके चुपके मेरी पसंदीदा हिंदी फिल्म है. मुझे लगता है कि आपकी कॉमिक रिलीज बेस्ट रही हैं."