scorecardresearch
 

'मैं जिंदा हूं', कार एक्सीडेंट के बाद कैसा है हाल? नोरा फतेही ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- वो डरावना मंजर...

नोरा फतेही का बीते दिन मुंबई में कार एक्सीडेंट हो गया था. एक्ट्रेस ने अब बताया है कि आखिर उनके साथ ये हादसा कैसे हुआ? नोरा ने ये भी बताया कि वो ठीक हैं. उन्हें थोड़ी चोट लगी है. पर घबराने की बात नहीं है.

Advertisement
X
नोहा फतेही ने एक्सीडेंट पर तोड़ी चुप्पी (Photo: X/@norafatehi)
नोहा फतेही ने एक्सीडेंट पर तोड़ी चुप्पी (Photo: X/@norafatehi)

एक्ट्रेस नोरा फतेही शनिवार दोपहर (20 दिसंबर) को कार एक्सीडेंट का शिकार हो गई थीं. शराब के नशे में धुत एक शख्स ने एक्ट्रेस की कार में टक्कर मार दी थी. नोरा ने अब अपने एक्सीडेंट को लेकर जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि वो बिल्कुल ठीक हैं, मगर अभी भी ट्रॉमा में हैं. उन्होंने नशे ही हालत में ड्राइव करने वालों को भी खरी-खोटी सुनाई है. आइए जानते है नोरा फतेही ने क्या कहा?

एक्सीडेंट के बाद किस हाल में हैं नोरा?

दरअसल, नोरा फतेही शनिवार की दोपहर मुंबई में डीजे डेविड गुएटा के कॉन्सर्ट में जा रही थीं. तभी शराब पीकर ड्राइव कर रहे एक शख्स ने अपनी कार से नोरा फतेही की कार में टक्कर मार दी. एक्सीडेंट की खबर सामने आते ही नोरा के तमाम फैंस उन्हें लेकर चिंता में थे. अब नोरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई सारे वीडियो शेयर करके उस हादसे की जानकारी दी है. एक्ट्रेस ने कहा कि ये उनकी लाइफ का सबसे डरावना और खौफनाक पल था. एक्ट्रेस ने कहा कि वो अभी तक शॉक में हैं. 

नोरा ने कहा- मैं आप सभी को यह बताने आई हूं कि मैं बिल्कुल ठीक हूं. आज दोपहर मेरा एक बहुत ही खतरनाक कार एक्सीडेंट हो गया था. नशे में ड्राइव कर रहे एक शख्स ने मेरी गाड़ी में जोर से टक्कर मार दी. टक्कर का इंपैक्ट काफी तेज था, जिसकी वजह से मैं कार में बुरी तरह उछल गई. मेरा सिह विंडो से टकरा गया. 

Advertisement

नोरा को लगी चोट

'खैर, मैं जिंदा हूं. ठीक हूं. मुझे छोटी-मोटी चोंटें आई हैं. हल्की सूजन भी है. लेकिन मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं ठीक हूं. ये इससे भी भयानक हो सकता था. इसलिए मैं कहना चाहती हूं कि नशे में बिल्कुल भी ड्राइव न करें. मैं झूठ नहीं बोलूंगी ये मेरे लिए बहुत ही डरावना और खौफनाक पल था. मैंने अभी भी थोड़ी सदमे में हूं.'

एक्सीडेंट के बाद भी नोरा ने क्यों किया परफॉर्म?

बता दें कि एक्सीडेंट के बाद नोरा ने डेविड गुएटा के साथ शो में परफॉर्म भी किया. ऐसे में कई लोग हैरान भी रह गए. इसपर नोरा ने कहा कि वो अपने काम और ऑपर्च्युनिटी के बीच किसी को आने नहीं देंगी. कोई भी नशे में ड्राइव करने वाला शख्स उनसे उनके काम और ऑपर्च्युनिटी को छीन नहीं सकता. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है.  

अंत में नोरा ने लोगों से अपील की कि वो नशे में ड्राइव न करें. लोगों की सेफ्टी का ध्यान रखें. नोरा ने उन सभी लोगों का भी शुक्रिया अदा किया, जो उन्हें लेकर चिंता में थे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement