scorecardresearch
 

प्रियंका की मां मधु संग कैसी थी निक जोनस की पहली मुलाकात, किया खुलासा

निक यूं तो कई दफा प्रियंका संग अपनी खास बॉन्डिंग के बारे में बात करते रहते हैं मगर हाल ही में उन्होंने मदर-इन-लॉ मधु चोपड़ा के बारे में बातें कीं.

Advertisement
X
मधु चोपड़ा, निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा
मधु चोपड़ा, निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस आज इंटरनेशनल सेलिब्रिटी हैं और दोनों की शानदार केमिस्ट्री दुनियाभर में मशहूर है. निक को इंडियन कल्चर से बहुत प्यार है और वे जब भी भारत आते हैं खूब एंजॉय करते हैं. निक यूं तो कई दफा प्रियंका संग अपनी खास बॉन्डिंग के बारे में बात करते रहते हैं मगर हाल ही में उन्होंने मदर-इन-लॉ मधु चोपड़ा के बारे में बातें कीं. 

एक्टर ने अपने एल्बम स्पेसमैन के प्रमोशन के दौरान कैपिटल एफ एम को दिए गए इंटरव्यू में मधु चोपड़ा संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए बताया कि ये बेहद फनी और अजीब था. दरअसल ये अचानक से हुआ था. प्रियंका चोपड़ा ने इस बारे में विस्तार से बताते हुए कहा था कि ये एक सरप्राइज था. रात के 1 बजे थे और मां  कोई क्राइम शो देख रही थीं. वे नाइट गाउन में थीं. ऐसे में वे अचानक से निक को देख कर बेड से उठ खड़ी हुईं. इस सीन को हम कभी नहीं भूल सकते. ये सभी के लिए वीयर्ड हो गया था. वे घबरा कर बेड से उठीं कि कौन आ गया. 

 

साल 2018 में रचाई शादी

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने कुछ महीने की डेटिंग के बाद ही साल 2018 में शादी कर ली. शादी ट्रेडिशनल और वेस्टर्न रिचुअल्स से की गई और दुनियाभर में चर्चा का विषय रही. निक और प्रियंका ने साल 2020 में लॉकडाउन में क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. साथ ही वर्कफ्रंट पर भी जितना हो सका उतना सक्रिय नजर आए.

Advertisement

 

करते हैं एक-दूसरे की प्रशंसा

जहां एक तरफ प्रियंका चोपड़ा ने अपनी किताब अनफिनिश्ड लॉन्च की वहीं निक जोनस अपने नए एल्बम स्पेसमैन के साथ दस्तक दे चुके हैं. मार्च, 2021 में ही ये एल्बम रिलीज किया गया है. निक जोनस ने इससे पहले अपने एल्बम्स के बारे में बात करते हुए बताया था कि ये उनकी वाइफ प्रियंका चोपड़ा से इंस्पायर्ड है. कपल एक दूसरे के काम की खूब प्रशंसा करते हैं. निक कई दफा प्रियंका के अभिनय की भी सराहना कर चुके हैं. 

 

Advertisement
Advertisement