scorecardresearch
 

जल्द आएगा नेहा कक्कड़ का गाना 'गले लगना है', निया शर्मा होंगी स्टार

सिंगर नेहा कक्कड़ ने शुक्रवार को अपने अगले गाने "गले लगना है" की घोषणा करते हुए लिखा, ''टोनी और मेरा इस साल का पहला गाना और वो भी रोमांटिक. इसके अलावा नेहा ने बताया कि यह गाना 18 जनवरी को रिलीज होगा. गले लगना है गाने के लिरिक्स को नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ ने लिखा है. 

Advertisement
X
निया शर्मा और शिविन नारंग
निया शर्मा और शिविन नारंग

नेहा कक्कर और टोनी कक्कड़ का नया गाना गले लगना है, 18 जनवरी को रिलीज किया जाने वाला है. इस गाने का ऐलान करते हुए नेहा ने गाने का पोस्टर रिलीज कर दिया है. पोस्टर में आप टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा और एक्टर शिविन नारंग नजर आ रहे हैं.

नेहा-टोनी का 2021 का पहला गाना

सिंगर नेहा कक्कड़ ने शुक्रवार को अपने अगले गाने "गले लगना है" की घोषणा करते हुए लिखा, ''टोनी और मेरा इस साल का पहला गाना और वो भी रोमांटिक. इसके अलावा नेहा ने बताया कि यह गाना 18 जनवरी को रिलीज होगा. गले लगना है गाने के लिरिक्स को नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ ने लिखा है. 

निया शर्मा ने भी अपने इस गाने के पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. गाने का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए निया शर्मा ने लिखा, “18 जनवरी को #GaleLaganaHai. शिविन नारंग के साथ. सबसे प्यारे भाई-बहन की जोड़ी टोनी और नेहा कक्कड़ का गाना.''

बता दें कि कुछ समय पहले टोनी कक्कर और नेहा कक्कर का गाना "शोना शोना" आया था, जिसमें बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला दिखे थे. यह गाना हिट हुआ था और इस गाने को यूट्यूब पर 85 मिलियन से अधिक बार देखा गया हैं. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

गाने से किया था नेहा ने शादी का ऐलान 

नेहा कक्कड़ की बात करें तो उन्हें अपने गानों के जरिए असल जिंदगी के बारे में बातें बताने के लिए जाना जाता है. नेहा कक्कड़ ने अपने पति रोहनप्रीत सिंह संग मिलकर अपने गाने 'नेहू दा व्याह' से अपनी शादी का ऐलान किया था. इस गाने में नेहा कक्कड़ की शादी दिखाई गई थीं. 'नेहू दा व्याह' सॉन्ग के बाद नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह शादी के बंधन में बंध गए थे.

देखें: आजतक LIVE TV 

इसके अलावा हाल ही में दोनों का 'ख्याल रख्या कर' सॉन्ग भी रिलीज हुआ था. इस जोड़ी को  फैंस खूब पसंद करते हैं. गाने के पोस्टर में नेहा बेबी बम्प के साथ नजर आई थीं, जिससे उनके प्रेग्नेंट होने की खबर फैल गई थी. हालांकि बाद में साफ हुआ था कि नेहा ने ये फोटो प्रमोशन के लिए किया था.  प्रोजेक्ट की बात करें तो नेहा इंडियन आइडल सीजन 12 में व्यस्त है.

 

Advertisement
Advertisement