मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वे अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस से भी कनेक्टेड रहती हैं एक्ट्रेस ने अपनी सिंगिंग से लोगों के दिलों में काफी जगह बनाई है. नेहा सोशल मीडिया के द्वारा, हर जानकरी साझा करती नजर आती हैं. एक्ट्रेस ने फिलहाल गोवा का एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. नेहा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमे वे बीच पर घूमती हुईं सनसेट का लुत्फ उठाती दिखाई दे रही हैं. उनेक इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
नेहा ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उनके फैंस इस वीडियो पर अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. वीडियो में नेहा कक्कड़ ब्लैक टॉप और प्रिंटेड स्काईब्लू स्कर्ट में नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने लिखा, "बहुत ही अच्छा टाइम बिताया. मोरानी और उनके परिवार के लिए गोवा में परफॉर्म किया. अभी से ही गोवा को बहुत याद कर रही हूं."
मालूम हो विंदु दारा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें नेहा कक्कड़ अपना पॉपुलर सॉन्ग La la La गाना गाती नजर आ रही थीं. ये वीडियो एक मैरिज की थी, जहां नेहा और रोहनप्रीत खूब मस्ती करते नजर आए. शादी में मौजूद सभी लोग डांस करते दिखाई दे रहे थे. पति रोहनप्रीत सिंह ने भी नेहा कक्कड़ के इस गाने पर जमकर डांस किया. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. बता दें कपल ने साल 2020 में दिल्ली में शादी कर ली थी.
नेहा कक्कड़ वर्क फ्रंट
नेहा कक्कड़ के करियर की बात करें तो जल्द ही उनका 'मरजानिया' सांग रिलीज होने वाला है. इस गाने में बिग बॉस 14 की विजेता रुबिना दिलैक अपने पति के साथ नजर आएंगी. बिग बॉस 14 के बाद यह पहली बार है जब रुबिना और अभिनव किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम करते हुए नजर आएंगे. नेहा कक्कड़ ने इससे जुड़ा पोस्टर भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया था. उनके फैंस इस गाने के रिलीज का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.