नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की बेहतरीन सिंगर्स में गिनी जाती हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सिंगर अक्सर पति रोहनप्रीत सिंह तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. शादी के बाद से ही कपल चर्चा में बना हुआ है. इनके कई गानों ने सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचाया है. ऐसे में अब सिंगर नेहा कक्कड़ अपने फैंस के लिए एक और नया गाना 'खढ़ तैनू मैं दस्सा' लेकर आ रही हैं. बीते दिनों नेहा ने इस गाने का पोस्टर शेयर किया था. वहीं अब इस गाने की रीलज डेट भी सामाने आ गई है.
18 मई को होगा रिलीज
नेहा ने रिलीज डेट की घोषणा करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पिक्चर शेयर की है, जिसमें कपल काफी करीब दिखाई दे रहा है. कपल का सॉन्ग 'खढ़ तैनू मैं दस्सा' 18 मई को रिलीज किया जाएगा. नेहा और रोहनप्रीत के नए गाने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस पोस्टर पर उनके फैंस जमकर लाइक्स और कमेंटस कर रहे हैं.
पोस्टर की बात करें तो नेहा ब्लू कलर के कोल्ड शोल्डर वन पीस में काफी खूबसूरत लग रही हैं वहीं आप उनके हाथ में मग देख सकते हैं. अपने ऑउटफिट को टीम उप करते हुए सिंगर ने अपने बालों को बंधा हुआ है. उनका यह लुक सभी को काफी परफेक्ट लग रहा है. वहीं रोहनप्रीत ने व्हाइट हुडी और रेड पगड़ी पहनी हुई है. कपल का यह पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
इन गानों में एक साथ आए नजर
पोस्टर को शेयर करते हुए नेहा ने अपने कैप्शन में रिलीज डेट के साथ #KhadTainuMainDassa का हैशटैग इस्तेमाल किया है. मालूम हो नेहा ने हाल ही में इस गाने का पोस्टर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जिसपर फैंस ने ताबड़तोड़ रिएक्शन दिए थे. इससे पहले भी कपल कई गानों में एक साथ दिख चुके हैं, जैसे 'नेहु दा व्याह’और 'ख्याल रख्या कर’. कपल के इन सॉन्ग ने भी फैंस का काफी प्यार बटोरा था बता दें दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन रोमांटिक फोटोज शेयर करते रहते हैं.
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
मालूम हो कि नेहा कक्कड़ रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 11' को जज कर रही हैं. हालांकि, मुंबई में लॉकडाउन लगने के कारण और कंटेस्टेंट्स के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने की वजह से शूटिंग रोक दी गई है.