गुरु रंधावा और नेहा कक्कड़ ने एक नए म्यूजिक वीडियो के लिए हाथ मिलाया है. गाने के बोल हैं और प्यार करना है. गाने का टीजर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. गाना रोमांटिक ट्रैक है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. गुरु और नेहा की रोमांटिक केमिस्ट्री भी हिट है. वीडियो का टीजर देख ये साफ है कि ये एक लव स्टोरी सॉन्ग है, जिसकी एंडिग काफी दुखी करने वाली होगी.
नेहा और गुरु दोनों ने ही इस सॉन्ग का टीजर वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. गाने को टी सीरीज प्रेजेंट कर रहे हैं. नेहा और गुरु ने ही इस गाने को गाया है और गाना फीचर भी उन्हीं पर हुआ है. सईद कादरी के लिरिक्स हैं. अरविंदर खैरा ने इसे डायरेक्ट किया है. सचेत और परमपरा म्यूजिक डायरेक्टर हैं.
इंडियन आइडल जज कर रही हैं नेहा कक्कड़
वर्क फ्रंट पर, नेहा कक्कड़ इन दिनों इंडियन आइडल सीजन 12 जज कर रही हैं. उनके साथ हिमेश रेशमिया और विशाल डडलानी भी जज हैं. नेहा के फेमस सॉन्ग्स की बात करें तो लंदन ठुमकदा, सनी सनी, आओ राजा, टुकुर टुकुर, चीज बड़ी, छोटे छोटे पैग, कोका कोला जैसे कई गाने नेहा ने गाए हैं.
गुरु रंधावा ने दिए कई हिट सॉन्ग्स
वहीं गुरु रंधावा की बात करें तो उनके गाने की हिट लिस्ट भी काफी लंबी है. सूट सूट करदा, दिल तोड़ेया, आजा नी आजा, मोरनी बनके, दारु वरगी, पटोला, कौन नचदी, एन्नी सोनी, आउटफिट, बेबी गर्ल, नाच मेरी रानी, गोली मार, यारी जैसे हिट सॉन्ग गुरु ने गाए हैं.