
2 जून 1988 को महान कलाकार राज कपूर ने सभी को अलविदा कह दिया था. आज उनकी 33 वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर उनके करीबी से लेकर उनके फैंस पोस्ट शेयर कर उन्हें याद करते नजर आ रहे हैं. अब राज कपूर की बहू और बेहतरीन एक्ट्रेस नीतू कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर दिवंगत अभिनेता का एक इमोशनल थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है. क्लिप में दिवंगत दिग्गज एक्टिंग के प्रति अपने जुनून और अपनी जर्नी के बारे में बात कर रहे हैं.
नीतू ने शेयर किया राज कपूर का थ्रोबैक वीडियो
नीतू ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें राजकपूर अपनी सफलता, जर्नी, जूनून और जीवन के अनुभव पर बात कर रहे हैं. इस वीडियो में राजकपूर बता रहे हैं कि ‘जाने कहां गए वो दिन...जो मैं बनना चाहता था अभी भी उस जगह तक नहीं पहुंच पाया हूं....मैं यह बिलकुल नहीं चाहता कि जब मैं अपना रोल प्ले कर रहा हूं. उस समय मुझे सभी को अलविदा कहना पड़े या फिर ईश्वर मुझे उठा लें. समय आपको हमेशा सिखाता है. ऊपर वाला जो भी कुछ आपको देता है उसके लिए आपको हमेशा आभारी रहना चाहिए.
वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "मिस यू" नीतू कपूर के अलावा उनकी बेटी रिद्धिमा साहनी ने भी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है, जिसमें राज कपूर के साथ करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान और रिद्धिमा साहनी नजर आ रही हैं. उनके इस पोस्ट पर सभी कमेंटस कर उनको याद कर रहे हैं.

करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
हाल ही में, नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने 'सर्किल ऑफ़ लाइफ' के बारे में बात की थी और 2 थ्रोबैक फोटोज शेयर की थी. पहली तस्वीर में ऋषि कपूर की गोद में उनकी नाती समारा बैठी हुई नजर आईं. दूसरी फोटो में रिद्धिमा कपूर साहनी राज कपूर की गोद में बैठी दिखाई दीं, जिसमें वे काफी छोटी और क्यूट दिखाई दीं.
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
राज कपूर-पर्सनल लाइफ और वर्क फ्रंट
बता दें कि राजकपूर ने सन 1947 में फिल्म ‘मधुसूदन’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और ‘आशियाना’, ‘दास्तान’, ‘श्री 420’, ‘दिल ही तो है’, ‘मेरा नाम जोकर’ जैसी फिल्में हिंदी सिने जगत को दी हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 1946 में कृष्णा कपूर से शादी कर ली थी. जिसके बाद उनकी पत्नी कृष्णा ने पांच बच्चों को जन्म दिया- रणधीर, रितु, ऋषि, रीमा और राजीव कपूर. आपको बता दें उनके बेटे ऋषि कपूर, राजीव कपूर और बेटी ऋतु कपूर का निधन हो चुका है.