बॉलीवुड दिवगंत अभिनेता ऋषि कपूर ने साल 2020, 30 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. जिसके बाद देशभर में शोक की लहर उठ गई थी. अब उनके परिवार वाले और उनके फैंस ऋषि कपूर को बेहद याद करते हैं. उनकी पत्नी नीतू कपूर अक्सर उनकी याद में पोस्ट शेयर करती नजर आती हैं, कभी थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करती हैं तो कभी उनके साथ फिल्मों में काम किया उन फिल्मों की क्लिप. अब हाल ही में नीतू कपूर ने ऋषि कपूर के संग थ्रोबैक पिक्चर शेयर की है.
नीतू ने शेयर की थ्रोबैक फोटो
दरअसल नीतू कपूर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपना हर पल वो तस्वीरें और वीडियो के जरिए शेयर करती नजर आती हैं. खासकर नीतू उन पलों को साझा करती हैं जो उन्होंने पति ऋषि कपूर संग बिताए हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह ऋषि के साथ बैठी नजर आ रही हैं.
नीतू कपूर ने जो फोटो शेयर की है, उसमें ऋषि कपूर किसी से बातचीत करते दिख रहे हैं. उनके साथ बैठीं नीतू कपूर बात को ध्यान से सुनते हुए नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए नीतू कपूर ने कैप्शन में लिखा, 'ये मैं थी, वो जब भी बोलते थे तो मैं उस बात पर चिड़िया की तरह नजर रखती थी. काफी विडंबनापूर्ण तस्वीर.'
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
नीतू कपूर द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और प्रतिक्रियां दे रहे हैं. उनके कैप्शन को भी काफी पसंद किया जा रहा है. सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी इस तस्वीर पर कमेंट कर प्यार बरसा रहे हैं. पिक्चर पर बेटी रिद्धिमा साहनी, आलिया भट्ट, महीप कपूर ने भी कमेंट किया है, वहीं फैंस की बात करें तो एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, "नीतू मैम आप ऋषि सर को काफी चालाकी से क्यों देख रही हैं" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "काफी प्यारी तस्वीर है" इसके अलावा बाकी ऋषि कपूर को याद करते नजर आए.
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
नीतू कपूर वर्क फ्रंट
नीतू कपूर के पति ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल 2020 को हुआ था. अक्सर नीतू कपूर पति को मिस करते हुए फोटोज शेयर करती हैं. ईद के दिन नीतू ने अपनी और ऋषि कपूर की फोटो का कोलाज शेयर कर फैंस को बधाई दी थी. वर्कफ्रंट पर नीतू कपूर की अपकमिंग फिल्म जुग जुग जियो है. मूवी में वरुण धवन, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर भी नजर आएंगे.