scorecardresearch
 

जब रणबीर कपूर सीखने गए संगीत, टीचर ने बोला- तुमसे हो न पाएगा

एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर अपनी मां के बारे में बातें करते नजर आ रहे हैं. भले ही रणबीर-रिद्धिमा शो का हिस्सा नहीं बन सके मगर वीडियो के जरिए दोनों ने इतनी सुंदर अपब्रिंगिंग के लिए अपनी मां का शुक्रिया अदा किया.

Advertisement
X
नीतू कपूर संग रणबीर कपूर
नीतू कपूर संग रणबीर कपूर

देश के सबसे मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का 12वां सीजन चल रहा है. हर बार की तरह इस बार भी एक से बढ़कर एक धुरंधर इस मंच पर अपनी गायकी का जौहर दिखा रहे हैं. बीच-बीच में फिल्म सेलेब्स भी इस शो का हिस्सा बनते नजर आते हैं. हाल ही में एक खास एपिसोड के दौरान नीतू कपूर ने इंडियन आइडल शो में शिरकत की. इस दौरान का एक वीडियो सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर अपनी मां के बारे में बातें करते नजर आ रहे हैं. भले ही रणबीर-रिद्धिमा शो का हिस्सा नहीं बन सके मगर वीडियो के जरिए दोनों ने इतनी सुंदर अपब्रिंगिंग के लिए अपनी मां का शुक्रिया अदा किया. 

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रणबीर कपूर अपनी सिंगिंग क्लास से जुड़ा बचपन का एक किस्सा सुनाते नजर आ रहे हैं. वे कहते हैं कि- मुझे याद है जब मैं और मेरी बहन छोटे थे तब मॉम ने हमें क्लासिकल सिंगिंग की क्लास में भर्ती किया था. क्लास के बाद जब हमारे गुरूजी, मेरी मम्मी के पास गए और उन्होंने कहा कि आपकी बेटी को तो हम सिखा देंगे मगर आपका जो बेटा है उसके पास ना तो सुर है ना ताल की समझ है तो उसे आप कराटे क्लासेज में भर्ती कराइये क्योंकि उससे तो ये ना हो पाएगा. बेटे रणबीर को देख मां नीतू काफी खुश नजर आईं. 

 

इमोशनल हुईं नीतू कपूर

वहीं रिद्धिमा कपूर ने भी मां के बारे में बातें कीं और अपनी मां को थैंक्स कहा. उन्होंने कहा कि- आप हमारे फैमिली की आयरन लेडी हो. मैं आपसे प्यार करती हूं. पूरा परिवार आपसे प्यार करते हैं. सभी लोग आपसे प्यार करते हैं. आप हमारी टाइमलेस इंडियन आइडल हैं. बेटी रिद्धिमा की ये बातें सुनकर मां काफी इमोशनल हो जाती हैं. बता दें कि साल 2020 कपूर खानदान के लिए दुखद रहा. दिग्गज अभिनेता और नीतू कपूर के हसबेंड ऋषि कपूर ने लंबी बीमारी के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया. उसके बाद से नीतू कपूर अंदर से बेहद टूट गई थीं. मगर उनके दोनों बच्चों रणबीर-रिद्धिमा ने उन्हें सहारा दिया और फिर से फिल्मों में वापस आने के लिए इनकरेज किया. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement