scorecardresearch
 

क्यों होते हैं महिलाओं के तलाक? Neena Gupta ने बताई हकीकत, बोलीं- पहले सहती थीं लेकिन अब....

नीना गुप्ता ने नए इंटरव्यू में कई चीजों के बारे में बात की. शादी बारे में बात करते हुए नीना ने कहा- हर कोई ये कहता है कि आज के टाइम में ये बेकार की चीज है, लेकिन मुझे लगता है कि शादी भी जरूरी है. नीना ने तलाक पर भी अपनी राय दी है.

Advertisement
X
नीना गुप्ता
नीना गुप्ता

नीना गुप्ता बी टाउन की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग के साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. नीना गुप्ता अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बेबाकी से दुनिया के सामने रखती हैं. नीना ने अब तलाक को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. 

तलाक को लेकर क्या बोलीं नीना गुप्ता?

नीना गुप्ता ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में डाइवोर्स की असली वजह बताई है. एक्ट्रेस ने कहा कि ज्यादातर तलाक इसलिए होते हैं क्योंकि कई यंग लड़कियां अब फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट हैं. 

Indian Express संग बातचीत में नीना गुप्ता ने कई चीजों के बारे में बात की. शादी बारे में बात करते हुए नीना ने कहा- हर कोई ये कहता है कि आज के टाइम में ये बेकार की चीज है, लेकिन मुझे लगता है कि शादी भी जरूरी है. नीना गुप्ता ने आगे तलाक पर बात करते हुए कहा- यंग लड़कियां अब फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट हैं, इसलिए वो अपने पति से कुछ नहीं लेती हैं. यही वजह है कि तलाक ज्यादा हो रहे हैं. लेकिन पहले उनके पास कोई ऑप्शन नहीं होता था, वो चुपचाप हर चीज सहती थीं. लेकिन मुझे ये भी लगता है कि शादी कई तरह से अच्छी चीज है. 

Advertisement

बेटी की शादी क्यों कराना चाहती थीं नीना गुप्ता?

नीना ने अपनी बेटी मसाबा गुप्ता की शादी को लेकर भी बात की. दरअसल, मसाबा गुप्ता ने कुछ समय पहले कहा था कि नीना गुप्ता उनकी जल्द से जल्द शादी कराना चाहती थीं. बेटी के इस कमेंट के बारे में बात करते हुए नीना गुप्ता ने कहा- मैं सिर्फ दूसरी नॉर्मल मदर्स की तरह एक मां बनकर बात कर रही थी. आप जब अपने दोस्तों से मिलने के लिए जाते हैं तो वो अक्सर अपने बच्चों की बचपन की फोटो दिखाकर उसे कहते ही कोई कविता सुनाओं. उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं होता कि मेहमानों को इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है.

मसाबा जब छोटी थी, तब मैंने सोचा था कि मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगी. लेकिन हकीकत वही रही. मैं उसे हर किसी के सामने शो ऑफ करती थी. सभी माएं ऐसी ही होती हैं. मां के तौर पर मसाबा की शादी कराना भी मेरी एक इच्छा थी. 

बता दें कि नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने साल 2015 में एक बिजनेसमैन से शादी की थी. लेकिन दोनों की शादी लंबे समय तक चल नहीं पाई. मसाबा और उनके पति शादी के 4 साल बाद ही अलग हो गए थे. रिपोर्ट्स हैं कि मसाबा अब सेलेब्रिटी डिजाइनर एक्टर सत्यदीप मिश्रा को डेट कर रही हैं. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement