scorecardresearch
 

शॉर्ट्स पहन कर शॉपिंग पर निकलीं नीना गुप्ता, स्मृति ईरानी ने किया ये कमेंट

इस वीड‍ियो में नीना एक कूल लेडी की तरह व्हाइट शर्ट, डेनिम शॉर्ट्स और व्हाइट शूज पहनी देखी जा सकती हैं. उन्होंने यलो कलर का स्ल‍िंग बैग कैरी किया हुआ है.

Advertisement
X
स्मृति ईरानी-नीना गुप्ता
स्मृति ईरानी-नीना गुप्ता

नीना गुप्ता आए दिन अपनी फोटोज और वीड‍ियोज से फैंस को अपडेटेड रखती हैं. मुक्तेश्वर की वाद‍ियों से तो कभी अपने कुकिंग स्क‍िल्स से फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं. हाल ही में नीना ने शर्ट और शॉर्ट्स पहने अपना एक वीड‍ियो शेयर किया. उनके इस वीड‍ियो को देख केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुप नहीं रह पाईं और उन्होंने नीना के पोस्ट पर कमेंट किया. 

दरअसल, नीना वीड‍ियो में कह रही हैं- 'सोशल मीड‍िया में सब लोग बोलते हैं ना, ऐसे पिक्चर्स डालते हैं कि गोइंग टू जिम, गोइंग फॉर शॉप‍िंग, कुत्ते को वॉक पर ले जा रहे हैं. मैंने कहा मैं खुद ही डाल देती हूं कि मैं अपनी बिल्ड‍िंग से बाहर आ रही हूं और शॉप‍िंग जा रही हूं'. इस वीड‍ियो में नीना एक कूल लेडी की तरह व्हाइट शर्ट, डेनिम शॉर्ट्स और व्हाइट शूज पहनी देखी जा सकती हैं. उन्होंने यलो कलर का स्ल‍िंग बैग कैरी किया हुआ है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

नीना गुप्ता इंस्टाग्राम

स्मृति ईरानी ने की नीना की तारीफ 

उनके इस वीड‍ियो पर स्मृति ईरानी ने लिखा- 'U rock Neena ji'. स्मृति ने इसी के साथ एक फायर इमोजी भी डाला है. अब उनका ये कमेंट नीना के ड्रेस‍िंग के लिए हो चाहे नीना की बातों के लिए, दोनों में ही ये फ‍िट बैठता है. स्मृति के अलावा बाकी सेलेब्स ने भी नीना गुप्ता के लुक को कॉम्प्लीमेंट किया है. रिया कपूर ने नीना गुप्ता के लुक की तारीफ करते हुए कहा- लुक बहुत बढ़‍िया है. मिथिला पालकर ने भी 'Fab!Fab!Fab' लिखकर नीना की प्रशंसा की है. 

Advertisement

आने वाली है ये फ‍िल्में 

नीना गुप्ता के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में देखा गया था. उनकी आने वाली फिल्मों में 83, ग्वाल‍ियर और डायल 100 में नजर आने वाली हैं. कुछ समय पहले नेटफ्लिक्स पर उनकी वेब सीरीज मसाबा मसाबा भी रिलीज हुई थी. 

 

Advertisement
Advertisement