scorecardresearch
 

90 साल की महिला के रोल में नीना गुप्ता, देखकर बोले पति- क्या हुआ तेरी शक्ल को?

अब नीना गुप्ता को उनके हुनर के हिसाब से फिल्में मिल रही हैं जिनकी उन्हें खुशी भी है. एक्ट्रेस अब फिल्म सरदार का ग्रैंडसन में 90 साल की महिला का रोल प्ले किया है. फिल्म रिलीज हो चुकी है जिसकी चर्चा हर तरफ देखने को मिल रही है. नीना गुप्ता ने हाल ही में बताया कि जब उनके पति ने उन्हें 90 साल की बुजुर्ग महिला के रोल में देखा तो उनका रिएक्शन क्या था.

Advertisement
X
पिता विवेक मेहरा संग नीना गुप्ता
पिता विवेक मेहरा संग नीना गुप्ता

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया है. मगर उन्हें फिल्मों में 3 दशक से ज्यादा समय तक काम करने के बाद वो पहचान मिली जिसे वे डिजर्व करती हैं. एक्ट्रेस खुद कई सारे इंटरव्यूज में ये खुलासा कर चुकी हैं. मगर अब नीना गुप्ता को उनके हुनर के हिसाब से फिल्में मिल रही हैं जिनकी उन्हें खुशी भी है. एक्ट्रेस अब फिल्म सरदार का ग्रैंडसन में 90 साल की महिला का रोल प्ले किया है. फिल्म रिलीज हो चुकी है जिसकी चर्चा हर तरफ देखने को मिल रही है. नीना गुप्ता ने हाल ही में बताया कि जब उनके पति ने उन्हें 90 साल की बुजुर्ग महिला के रोल में देखा तो उनका रिएक्शन क्या था. 

नीना को देख कर ऐसा था पति का रिएक्शन

नीना गुप्ता ने अपने कैरेक्टर पर पिता विवेक मेहरा के रिएक्शन के बारे में बात करते हुए कहा कि- मैंने उन्हें फोटो दिखाई. उन्होंने कहा- अरे, क्या हो गया तेरी शक्ल को? मैंने कहा- मैं एक एक्टर हूं. बता दें कि एक्ट्रेस ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि वे काम के सिलसिले में मुंबई में रहती हैं और उनके पति जो एक सीए हैं वे दिल्ली में रहते हैं. ऐसे में नीना को पहली बार लॉकडाउन फेज में ठीक तरह से अपने हसबेंड संग वक्त बिताने का और एक-दूसरे को जानने का मौका मिला है.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

रोल के बारे में क्या कहा?

नीना गुप्ता ने कहा है कि उन्होंने पहले इस रोल को करने से मना कर दिया था. मगर उनके मैनेजर ने उन्हें बार-बार इस फिल्म को करने के लिए कहा उसके बाद उन्होंने इस मूवी में काम करने के लिए हामी भरी. एक्ट्रेस ने कहा कि अगर इस रोल को करने के लिए किसी ज्यादा बुजुर्ग महिला को कहा जाता तो शायद शूटिंग का टाइम लंबा जाता और उस महिला को भी काम करने में दिक्कत होती. मैंने खुद एक दिन में इस फिल्म के लिए 15-16 घंटे काम किया है. वो भी सर्दी के दिनों में. 

Advertisement

कभी बैंक में नौकरी करती थीं सलमान-माधुरी की ऑनस्क्रीन मां रीमा लागू, ऐसे बनीं एक्ट्रेस

क्या ये रोल है अब तक का टफेस्ट?

जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि उनका सबसे टफ रोल कौन सा रहा है तो इसका जवाब देते हुए नीना गुप्ता ने कहा कि- मैं किसी भी एज ग्रुप के रोल को प्ले करने के लिए उत्सुक हूं बशर्ते की रोल अच्छा होना चाहिए. मैंने आज तक अपने करियर में इतना मुश्किल रोल नहीं प्ले किया है. मैं फिल्म की रिलीज के पहले से डरी हुई हूं कि कहीं मुझसे कोई भूल-चूक ना हो गई हो. 

गुरुद्वारों की तरह मस्जिद में बनें कोविड हेल्थकेयर फैसिलिटी, मुस्लिम एक्टर की मांग

फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन Kaashvie Nair ने किया है. फिल्म की कास्ट में जॉन अब्राहम, रकुल प्रीत सिंह और अर्जुन कपूर भी शामिल हैं. फिल्म रिलीज हो चुकी है. इस रोमांटिक-ड्रामा फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement