एक्ट्रेस नीना गुप्ता फैंस के लिए एक इंस्पिरेशन हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत में काफी संघर्ष देखा. उसी संघर्ष के साथ उन्होंने लंबा समय बिताया. मगर अब एक्ट्रेस को इस उम्र के पड़ाव में काफी अच्छे प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं. आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो के बाद से तो उनकी किस्मत ही खुल गई. उन्हें बड़ी फिल्मों में अच्छे रोल्स मिल रहे हैं. एक्ट्रेस इंडस्ट्री की जिंदादिल और खुशमिजाज एक्ट्रेस हैं और उनकी यही बात हमेशा उन्हें जवां रखती है. तभी तो जब नीना गुप्ता से नए साल पर बेटी मसाबा ने 3 रिजॉल्यूशन्स मांगा तो नीना ने साफ तौर पर कह दिया कि वो मुझे बुड्ढी कहकर ना बुलाएं.
मसाबा ने शेयर किया मां का वीडियो
मसाबा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. इसमें नीना गुप्ता साल 2022 में अपनी बेटी मसाबा के लिए 3 टिप्स देते हुए कह रही हैं कि- 'मेरी बेटी के लिए तीन टिप्स में से पहली टिप ये है कि जब मैं गलत हूं तब वो मुझपर कभी चिल्लाए नहीं, दूसरी ये कि वो मुझे कभी बुड्ढी कहकर ना बुलाए और तीसरी ये कि वो इस बात का हमेशा ध्यान रखे कि स्लो एंड स्टडी विन्स द रेस'.
मसाबा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि- मां से पूछा कि नए साल पर उनका रिजॉल्यूशन्स क्या है. वैसे तो ये मैं उनसे चाहती हूं और उन्होंने मेरी तरफ से ही इसे पढ़ कर आप लोगों को सुनाया है. नीना गुप्ता के इन रिसॉल्यूशन्स पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं और उन्हें फैंस नए साल की बधाई दे रहे हैं.
83 मूवी में नजर आई एक्ट्रेस
नीना गुप्ता और मसाबा की बॉन्डिंग शानदार है. दोनों अपने प्रोफेशनल फ्रंट से टाइम निकालकर एक-दूसरे से मिलना पसंद करते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो वे हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 83 में कपिल देव की मां का रोल प्ले करती नजर आई हैं. इसके अलावा वे ग्वालियर, गुडबॉए और ऊंचाई जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.