scorecardresearch
 

'इरफान-ओम पुरी जब जिंदा थे, तब किसी ने नहीं दिया ध्यान' क्यों बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी?

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में एक्टर ने दिवंगत एक्टर्स इरफान खान और ओम पुरी की लेगेसी पर बात करते हुए कहा कि जब वो दोनों एक्टर्स जिंदा थे, तब उन्हें वो पहचान और फेम नहीं मिला जिसके वो हकदार थे. लेकिन अब उन्हें हर कोई याद कर रहा है.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी, इरफान खान
नवाजुद्दीन सिद्दीकी, इरफान खान

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी आमतौर पर अपने इंटरव्यूज में बेबाक अंदाज में बोलते नजर आते रहते हैं. वो फिल्म इंडस्ट्री के कई गंभीर मुद्दों पर अपनी राय रखते भी नजर आते हैं. साथ ही वो बॉलीवुड के कई शानदार एक्टर्स पर भी खुलकर बात किया करते हैं. हाल ही में नवाज ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर अपनी नाराजगी जताई थी जो काफी वायरल हुआ था. अब एक्टर ने दोबारा ऐसा बयान दिया है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

इरफान खान-ओम पुरी पर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन का कहना है कि ऑडियंस और फिल्ममेकर्स दिवंगत एक्टर्स इरफान खान और ओम पुरी के काम को उनकी मौत के बाद याद कर रही है. जबकि उन्हें वो फेम जब वो दोनों जिंदा थे, तब मिलना चाहिए था. उन्होंने पिंकविला संग इंटरव्यू में कहा, 'नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, पंकज कपूर, मनोज बाजपेयी और इरफान खान जैसे एक्टर्स हमारे देश के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. लेकिन मुझे एक बात जानकर बहुत बुरी लगता है कि कोई भी उनके साथ एक बड़ी बजट की फिल्म नहीं बनाना चाहता है.'

'किसी ने उनके बारे में नहीं सोचा है. यहां तक कि जब लोग उन्हें स्क्रीन पर देखकर पागल हो जाते हैं, तब भी उनकी फिल्में लोगों के बीच नहीं पहुंचती हैं. हम अक्सर सुनते हैं कि दो तरह के एक्टर्स होते हैं, एक पब्लिक के लिए तो दूसरे इंडस्ट्री के लिए. लेकिन इनके केस में जो पब्लिक का एक्टर है वो उनतक पहुंच ही नहीं पा रहा है और इंडस्ट्री का एक्टर हर जगह दिख रहा है.'

Advertisement

नवाज का कहना, जब एक्टर जिंदा होते हैं तब कोई नहीं देता ध्यान

नवाजुद्दीन ने आगे इस बात का भी जिक्र किया है कि जब एक्टर्स जिंदा थे, तब उनपर किसी ने उतना ध्यान नहीं दिया जिसके वो हकदार थे. मगर अब उनके चले जाने के बाद, हर कोई उन्हें याद कर रहा है और उनके किए हुए काम की तारीफ कर रहा है. एक्टर ने कहा, 'हम अक्सर देखते हैं कि लोगों को एक एक्टर की स्किल और अहमियत का एहसास उसके जाने के बाद होता है. आप उन्हें तब अटेंशन नहीं देते हैं जब वो जिंदा होते हैं और अब आप उनकी तारीफ कर रहे हैं. ये एक कड़वा सच है क्योंकि आज लोग इरफान भाई के बारे में बात करते हैं लेकिन क्या किसी ने भी उनके साथ एक 25 करोड़ रुपये के बजट की फिल्म बनाई है?'

'आप ओम पुरी जैसे शानदार एक्टर की परफॉरमेंस देखें जो उन्होंने कई सारी फिल्मों में दी हैं. वो किरदार में पूरी तरह घुस जाते थे. हॉलीवुड की वुल्फ फिल्म में उन्होंने जैक निकोल्सन के साथ काम किया था. उस फिल्म में ऐसा लग रहा था कि जब ओम पुरी जी सीन कर रहे थे तब निकोल्सन एक्टिंग के मामले में उनके आसपास भी नहीं दिखाई दे रहे थे. हम अपने एक्टर्स को वो प्यार और सम्मान नहीं देते जिसके वो हकदार हैं और आप देखिए कि वो कैसे हमें छोड़कर चले गए हैं.'

Advertisement

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को एक्टर इरफान खान और ओम पुरी के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला है. वो इरफान खान के साथ 'लंचबॉक्स' और 'पान सिंह तोमर' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वहीं ओम पुरी के साथ एक्टर ने सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के एक सीन में साथ काम किया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement