scorecardresearch
 

'रोज 3 घंटे मेकअप, देखकर बेटी हुई नाराज...',Nawazuddin Siddiqui ने बताया कितना मुश्किल है लड़की बनना

Nawazuddin Siddiqui Haddi female look: नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब अपनी अपकमिंग फिल्म हड्डी में लड़की के अवतार में दिखेंगे, उनका फीमेल गेटअप सुर्खियों में बना हुआ है. अपने लुक पर बात करते हुए एक्टर ने कहा- अगर मैं कोई फीमेल कैरेक्टर प्ले कर रहा हूं तो मुझे एक महिला की तरह ही सोचना होगा और यही एक एक्टर के तौर पर मेरा टेस्ट है.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक ऐसे एक्टर हैं, जो अपने किरदार में पूरी तरह से ढल जाते हैं. नवाजुद्दीन का यही अंदाज उनके फैंस के दिलों को छू लेता है. वे अपने हर कैरेक्टर को पूरी सच्चाई से निभाकर उसमें जान डाल देते हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब अपनी अपकमिंग फिल्म हड्डी में लड़की के अवतार में दिखेंगे, उनका फीमेल गेटअप सुर्खियों में बना हुआ है.

फिल्म में लड़की बनने पर क्या बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी?

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फीमल लुक की हर तरफ जोरो-शोरों पर चर्चा हो रही है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने रोल के बारे में बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए कुछ खास बातें शेयर की हैं. नवाजुद्दीन ने कहा- हमने हड्डी की शूटिंग शुरू कर दी है. ये एक रीवेंज ड्रामा है. फिल्म में मेरे दो किरदार होंगे. हड्डी में मैं एक महिला और एक ट्रांसजेंडर के रोल में दिखूंगा. ये अलग-अलग पार्ट हैं, यानी फिल्म में मेरा डबल रोल है. 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया- फिल्म के डायरेक्टर अक्षत अजय शर्मा इस इसको पिछले 4 साल से बनाना चाहते थे. मैं उन्हें काफी पहले से जानता हूं और अब हम फिल्म कर रहे हैं. 

अर्चना पूरन सिंह से कंपेरिजन पर क्या बोले नवाजुद्दीन?

नवाजुद्दीन के फीमेल लुक को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अर्चना पूरन सिंह से भी कंपेयर किया है. इसपर बात करते हुए नवाजुद्दीन ने कहा कि उन्होंने अपने लुक के लिए किसी से इंस्पिरेशन नहीं ली है. एक्टर ने कहा- अगर मैं कोई फीमेल कैरेक्टर प्ले कर रहा हूं तो मुझे एक महिला की तरह ही सोचना होगा और यही एक एक्टर के तौर पर मेरा टेस्ट है. आउटफिट, हेयर, मेकअप, ये सब तो ठीक है....ये मेरी टेंशन नहीं है. 

Advertisement

नवाजुद्दीन ने आगे कहा- ये सब देखने के लिए एक्सपर्ट्स होते हैं और उन्हें अपना काम पता है. वो सब बाहरी चीजें हैं, उनका ध्यान तो रखा ही जाएगा. मेरा काम कैरेक्टर के अंदर घुसना है. महिलाएं क्या और कैसे सोचती हैं. उन्हें क्या चाहिए? एक एक्टर का काम अपने कैरेक्टर के दिमाग में घुसने का होता है. एक महिला का जिंदगी को देखने का तरीका काफी अलग होता है और हड्डी में यही मेरे लिए सबसे मुश्किल है. एक औरत के नजरिए से दुनिया देखनी होगी. फिल्म सिर्फ कॉस्टयूम और जेस्चर्स के बारे में नहीं होती है. प्रोसेस काफी गहरा होता है. 

लड़की का गेटअप लेने के लिए नवाजुद्दीन को लगता है कितना समय?

नवाजुद्दीन को अपने फीमेल कैरेक्टर का गेटअप लेने के लिए रोजाना करीब तीन घंटे का समय लगता है. इसपर एक्टर ने कहा- मेरी बेटी ने जब मुझे लड़की के लुक में देखा तो वो काफी नाराज हो गई थी. लेकिन अब उसे पता है कि ये सिर्फ रोल के लिए है. इसलिए वो अब ठीक है. इस एक्सपीरियंस के बाद मैं ये जरूर कहूंगा कि मैं उन सभी एक्ट्रेसेस की दिल से इज्जत करता हूं, जो हर रोज ये सब करती हैं. इतना सारा ताम झाम होता है. हेयर, मेकअप, कपड़े, नेल्स, पूरा संस्कार लेकर चलना पड़ता है. अब मुझे एहसास हुआ कि एक एक्ट्रेस को अपनी वैनिटी वैन से बाहर निकलने में एक्टर से ज्यादा टाइम क्यों लगता है. ये पूरी तरह से जस्टिफाई है. मुझमें अब ज्यादा पेशेंस हैं. 

Advertisement

कब रिलीज होगी हड्डी?

हड्डी की अभी शूटिंग चल रही है. फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज की जाएगी. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म हड्डी को अक्षत अजय शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. 

 

 

Advertisement
Advertisement