scorecardresearch
 

जब कमल हासन की फि‍ल्म से काट दिया गया था नवाज का सीन, खूब रोए, हुई बेइज्जती

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कमल हासन की फिल्म 'हे राम' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. साथ ही उन्होंने फिल्म में छोटा सा रोल भी किया था. लेकिन स्क्रीनिंग से ठीक पहले उनका सीन काट दिया गया था.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. लेकिन करियर के शुरुआती दौर में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था. उन्हें कई फिल्मों में रिजेक्शन झेलना पड़ा. कई बार वो फिल्म में रोल करते थे पर उनका सीन काट दिया जाता था. ऐसे ही एक घटना का जिक्र उन्होंने कपिल शर्मा शो में किया था. नवाज कहते हैं, 'उन्होंने कमल हासन की फिल्म 'हे राम' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था,  साथ ही फिल्म में एक छोटा सा रोल भी किया था. लेकिन फिल्म स्क्रीनिंग से ठीक पहले उन्हें पता चला कि उनका सीन काट दिया गया है. यह सुनकर नवाज को काफी दुख हुआ था और वो रोए भी थे.

 दोस्तों के सामने रोए थे नवाज

'द कपिल शर्मा शो' पर नवाजुद्दीन ने बताया कि फिल्म का प्रीमियर मुंबई में रखा गया था. मैं अपने 5-6 दोस्तों को लेकर वहां गया था. मैंने अपने दोस्तों से कहा था 'बॉस हे राम आ रही है, मैंने उस फिल्म में काम किया है'. लेकिन फिल्म शुरू होने से पहले, कमल हासन साहब मेरे पास आते हैं और कहते हैं, 'नवाज अपने दोस्तों को बोल दो कि तुम्हारा सीन काट दिया गया है. इसके बाद नवाज ने कमल हासन से कहा, "सर मेरी बहुत बेज्जती होगी"

स्क्रीनिंग से ठीक पहले यह बात सुनकर नवाज की आंखों में आंसू आ गए थे. उसके बाद नवाज सिद्दीकी अपने दोस्तों के पास जाते हैं और रोते हुए अपने दोस्तों से कहते हैं फिल्म में मेरा रोल काट दिया गया है. अब तुम चाहो तो फिल्म देख सकते हो या फिर नहीं. 

Advertisement

कमल हासन ने कही ये बात

कमल हासन ने भी कपिल शर्मा शो में कहा था कि मुझे नवाज पर गर्व है. वो हे राम के असिस्टेंट डायरेक्टर भी थे. नवाज तब भी एक शानदार एक्टर थे, लेकिन फुटेज की वजह से उनका सीन काटना पड़ा था. 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को आखिरी बार फिल्म 'रौतू का राज' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ राजेश कुमार, नारायणी शास्त्री और अतुल तिवारी लीड रोल में थे. वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वो मैडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म 'थामा' में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के साथ नजर आने वाले हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement