बुढ़ाना जैसे छोटे शहर से निकलकर मायानगरी मुंबई में आकर नाम कमाने वाला एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के कई दीवाने हैं. नवाजुद्दीन पिछले कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं. लेकिन उन्हें फेम बहुत देर से मिला. नवाज ने फिल्मों में कई छोटे रोल निभाए. किसी फिल्म में वो चोर बने तो किसी में वेटर तो किसी में उनकी उन्हें पीड़ित के रूप में देखा गया. सालों तक उन्होंने मेहनत की और बॉलीवुड में अपना मुकाम हासिल किया. आज नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपना 49 साल के हो गए हैं. ऐसे में हम उनके करियर और पर्सनल लाइफ के बारे में बात कर रहे हैं.
फिल्मों में नवाज करते थे छोटे रोल
नवाजुद्दीन को 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'मंटो' और 'बदलापुर' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. आज उनके खाते में ढेर सारी ऐसी फिल्में हैं, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब उन्होंने आमिर खान, संजय दत्त और अभय देओल जैसे एक्टर्स की फिल्मों में काम किया था. इन स्टार्स की फिल्मों में उनका रोल इतना छोटा था कि बहुत गौर करने पर आप उन्हें पहचान या स्पॉट कर सकते हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पहली बार फिल्म 'सरफोरश' में काम किया था. आमिर खान की इस फेमस फिल्म में नवाजुद्दीन ने क्रिमिनल का रोल किया था. फिल्म में नवाजुद्दीन का रोल तो छोटा-सा था, लेकिन कुछ मिनटों की झलक में भी उन्होंने कमाल की एक्टिंग की. इसके बाद उन्हें फिल्म 'शूल' में वेटर के किरदार में देखा गया. 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में उन्होंने एक पिटे हुए शख्स का किरदार निभाया था. तो वहीं 'देव डी' फिल्म के फेमस गाने 'इमोशनल अत्याचार' में नवाजुद्दीन को परफॉर्म करते देखा गया था.
आज हैं करोड़ों के मालिक
कई फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार निभाने के बाद उन्हें अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' मिली. इसी फिल्म फ्रेंचाइजी ने उन्हें पहचान मिली थी. इस फिल्म में फैजल खान के किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ये साबित कर दिया था कि वो लंबी रेस का घोड़ा हैं. इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी भी पीछे पलटकर नहीं देखा और 'किक', 'रईस' और 'हीरोपंती' जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण किरदारों को निभाकर दर्शकों के दिलों में जगह बनाई.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी जो कभी फिल्मों में एक छोटे किरदार पाने के लिए भी तरसते थे, आज करोड़ों के मालिक हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने मुंबई में अपना आलीशान बंगला बनाया है, जिसकी कीमत 12 करोड़ से ज्यादा है. रिपोर्ट्स की मानें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी एक फिल्म के लिए 3 से 4 करोड़ लेते हैं और उनकी सालाना कमाई लगभग 12 करोड़ करोड़ है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये लगभग 96 करोड़ के आसपास है.
विवादों में रही है पर्सनल लाइफ
फिल्मी दुनिया में नवाजुद्दीन वाहवाही लूट रहे हैं तो वहीं निजी जिंदगी में उन्होंने मुश्किलों का सामना भी किया है. उन एक्स वाइफ की पत्नी आलिया से उनके तलाक के खूब चर्चे हुए थे. इसके बाद आलिया ने उनपर बलात्कार के गंभीर आरोप लगाए थे. इसके अलावा आलिया का आरोप ये भी था कि नवाज के परिवार ने उन्हें कई दिनों तक कमरे में बंद करके रखा और टॉयलेट का इस्तेमाल तक नहीं करने दिया. इस बीच एक्टर के खिलाफ उनके भाई भी खड़े हो गए थे. नवाज के भाई ने उन्हें मां से मिलने से रोका था. इन सभी चीजों से तंग आकर नवाजुद्दीन ने एक्स वाइफ और भाई पर 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया था.