scorecardresearch
 

'अदाकारी कोई पुड़िया नहीं...', क्यों बोले नवाजुद्दीन? रणवीर सिंह को दे चुके एक्ट‍िंग क्लास

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने रणवीर सिंह को उनकी पहली फिल्म बैंड बाजा बारात के लिए ट्रेनिंग देने पर बात की. हालांकि उन्होंने इसका क्रेडिट लेने से भी मना कर दिया. क्योंकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी का मानना है कि एक्टिंग कभी सिखाई नहीं जा सकती.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रणवीर सिंह
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रणवीर सिंह

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार है. वे एक दशक से अधिक समय से इंडस्ट्री में हैं और उन्होंने हमें कुछ सबसे यादगार फिल्में और सीरीज़ दी हैं. इस समय वो अपनी हालिया फिल्म कोस्टाओ की रिलीज़ के बाद से ही सुर्खियों में हैं. वहीं इस बीच उनका एक बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है.

गौरतलब है कि बॉलीवुड में कई ऐसे राज होते हैं, जिन्हें पब्लिक के सामने आने में काफी समय लग जाता है. हाल ही में एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अभिनेता रणवीर सिंह को उनकी पहली फिल्म (बैंड बाजा बारात) के लिए ट्रेनिंग देने पर खुलकर बात की है.

एक्टिंग सिखाई नहीं जा सकती- नवाजुद्दीन
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने रणवीर सिंह को उनकी पहली फिल्म बैंड बाजा बारात के लिए ट्रेनिंग देने पर बात की. हालांकि उन्होंने इसका क्रेडिट लेने से भी मना कर दिया. क्योंकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी का मानना है कि एक्टिंग कभी सिखाई नहीं जा सकती. जब नवाज से इसके लिए सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि कुछ वक्त के लिए रणवीर को ट्रेनिंग दी थी. हालांकि उन्होंने इन दिनों को याद करते हुए कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि सिर्फ दो साल बाद वो खुद रिकॉर्ड ब्रेकिंग फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में काम करेंगे. 

Advertisement

रणवीर के अंदर काबिलियत थी- नवाजुद्दीन
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आगे कहा कि मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था. मैं तो एक तरह से वर्कशॉप देने वाला बंदा हो गया था कि किसको एक्टर बनना है, लॉन्च होना है तो मैं हूं. जब नवाजुद्दीन से पूछा गया कि क्या वो रणवीर सिंह के एक्टिंग का क्रेडिट लेंगे तो एक्टर ने कहा कि 'एक्टिंग कभी सिखाई नहीं जा सकती. कोई पुड़िया नहीं है. आपको खुद को पता लगाना पड़ता है. उसके अंदर (रणवीर) खुद की काबिलियत थी. हां आप को रास्ता दिखाया जा सकता है कि इस तरफ से भी जाया जा सकता है. लेकिन जाना तो आप को ही पड़ेगा ना.'

बता दें कि रणवीर सिंह के करियर की शुरुआत साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म बैंड बाजा बारात से हुई थी. फिल्म में अनुष्का शर्मा लीड रोल में थीं. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म के गानों ने भी दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाई थी.  बात करें नवाजुद्दीन के वर्क फ्रंट की, तो उनकी नई फिल्म 'कॉस्टाओ' जी5 पर स्ट्रीम हो रही है. वहीं, इसके अलावा वो मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म 'थामा' में भी नजर आएंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement