scorecardresearch
 

तीन मिनट के गाने में एक शब्द नहीं बोलीं भारती, 'फ्लॉप' रहा कॉमेडी क्वीन का म्यूजिक वीडियो

वीडियो में उनका न सिर्फ रोल बहुत कम है बल्कि वो वीडियो में एक भी शब्द बोलती नजर नहीं आती हैं. गाने के लिरिक्स कुछ खास नहीं हैं और ना ही जुबान पर चढ़ते हैं. गाने में ज्यादातर समय बस एक ही लाइन बार-बार रिपीट हो रही है कि 'मैं ना नई सुनना जी'.

Advertisement
X
भारती सिंह
भारती सिंह

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह का डेब्यू म्यूजिक वीडियो 'ना नईं सुनना' गुरुवार को रिलीज हो गया है. इस म्यूजिक वीडियो में भारती के साथ टीवी एक्टर क्रिस्टल डिसूजा और सिंगर जिगर सरइया भी नजर आए हैं. गाने को लिखा है वायु ने और इसे गाया है जिगर सरइया और निखिता गांधी ने. खास बात ये है कि 3 मिनट 2 सेकेंड के म्यूजिक वीडियो में भारती बस चंद पलों के लिए नजर आती हैं.

वीडियो में उनका न सिर्फ रोल बहुत कम है बल्कि वो वीडियो में एक भी शब्द बोलती नजर नहीं आती हैं. गाने के लिरिक्स कुछ खास नहीं हैं और ना ही जुबान पर चढ़ते हैं. गाने में ज्यादातर समय बस एक ही लाइन बार-बार रिपीट हो रही है कि 'मैं ना नई सुनना जी'. इस गाने के कमेंट बॉक्स में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं हैं और ज्यादातर फैन्स ने लिखा है कि जिगर काफी हद तक अपारशक्ति जैसे दिखे हैं.

कहा जा सकता है कि वीडियो देखने के लिहाज से तो अच्छा है कि लेकिन अगर आप इस गाने को भारती सिंह की मौजूदगी के लिए देखना चाहते हैं तो इसे नहीं देखें वही बेहतर है. वीडियो गेम्स वाली थीम देते हुए गाने के वीडियो को ज्यादा से ज्यादा अपीलिंग बनाने की कोशिश की गई है. वीडियो में कई चीजें बेतुकी और बिना वजह की लगती हैं जिन्हें लेकर म्यूजिक वीडियो देखने वालों का गुस्सा कमेंट बॉक्स में भी दिखा है.

Advertisement

टीजर के बाद दर्शकों को थी बहुत उम्मीदें

बीते दिनों जब इस म्यूजिक वीडियो का टीजर जारी किया गया था तो फैन्स इसे लेकर काफी उत्साहित थे. ज्यादातर लोग मानकर चल रहे थे कि इस वीडियो में न सिर्फ भारती गाती नजर आएंगी बल्कि इसमें शायद उनका अच्छा खासा एक्ट भी होगा लेकिन इस वीडियो ने भारती के फैन्स को जरूर निराश किया है.

 

Advertisement
Advertisement