scorecardresearch
 

मुंबई सागा ट्रेलर: जॉन अब्राहम-इमरान हाशमी के बीच दिखा जबरदस्त घमासान

ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे अमरत्या राव, मुंबई का बड़ा डॉन है और किसी की भी उसके सामने एक नहीं चलती है. अमरत्या राव को अमर के नाम से जाना जाता है. वो जहां जाता है लोग डर से कांपने लगते हैं. अमर के मन में किसी के लिए भी कोई दया नहीं है. अपने खिलाफ खड़े हर इंसान की जान लेने का मकसद लेकर चल रहे अमर को दुनिया का राजा बनना है. 

Advertisement
X
जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी
जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी

जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की मल्टी-स्टारर फिल्म मुंबई सागा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस थ्रिलर फिल्म में जॉन अब्राहम एक डॉन का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. फिल्म में जॉन खूंखार लुक और एक्टिंग करते दिखेंगे. ट्रेलर में आप जॉन अब्राहम के किरदार अमरत्या राव को जबरदस्त पिटाई और खून-खराबा करते देखेंगे.

कैसा है ट्रेलर?

ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे अमरत्या राव, मुंबई का बड़ा डॉन है और किसी की भी उसके सामने एक नहीं चलती है. अमरत्या राव को अमर के नाम से जाना जाता है. वो जहां जाता है लोग डर से कांपने लगते हैं. अमर के मन में किसी के लिए भी कोई दया नहीं है. अपने खिलाफ खड़े हर इंसान की जान लेने का मकसद लेकर चल रहे अमर को दुनिया का राजा बनना है. 

जब अमर की हिंसा हद से बढ़ जाती है तो उसका खात्मा करने वाले को 10 करोड़ का इनाम देने की बात फैला दी जाती है. ऐसे में एंट्री होती है पुलिस इंस्पेक्टर बने इमरान हाशमी की, जो अमर से सीढ़ी टक्कर लेता  है.अब इन दोनों में से किसकी जीत होगी और कौन खोएगा अपनी जान, ये देखने वाली बात है. 

Advertisement

ये है फिल्म की स्टारकास्ट में

इस फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया है. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्णा कुमार, अनुराधा गुप्ता और संगीता अहीर ने किया है. मुंबई सागा में इमरान हाशमी, जॉन अब्राहम के साथ काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर, महेश मांजरेकर, रोहित रॉय, अमोल गुप्ते, सुनील शेट्टी संग अन्य एक्टर्स हैं. इस फिल्म की कहानी 1980-90 के दशक में सेट है. मुंबई सागा, 19 मार्च 2021 में रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement