scorecardresearch
 

मुंबई के मानसून को पति संग एन्जॉय करने निकलीं काजल, भूल गईं रास्ता...

मुंबई में मानसून वाकई में इन दिनों काफी सुहाना हो गया है. ऐसे में स्टार्स भी इस मौसम का मजा लेने से खुद को रोक नहीं पाए है. वहीं एक्ट्रेस काजल अग्रवाल जब अपने पति संग सैर पर निकलीं, तो भूल गई रास्ता. आगे जाने क्या हुआ..

Advertisement
X
काजल अग्रवाल और गौतम किचलू
काजल अग्रवाल और गौतम किचलू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रोमांटिक ड्राइव के दौरान भूल गईं रास्ता
  • कपल ने फिर भी बताया, परफेक्ट डेट

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल बिना किसी प्लान के अचानक मुंबई की बारिश का मजा लेने के लिए अपने पति संग निकल पड़ी थीं. इस दौरान यह कपल रास्ता भी भूले. हालांकि पति गौतम किचलू के लिए यह परफेक्ट डेट साबित हो गई.

मानसून डेट का किस्सा शेयर करते हुए गौतम किचलू ने अपनी और काजल संग तस्वीर पोस्ट कर एक लंबी पोस्ट लिखी है. गौतम इस पोस्ट में लिखते हैं, जिंदगी की बेहतरीन चीजें बिना प्लान किए ही बेहतरीन हो जाती है. इस कपल ने डिसाइड किया था कि वे मुंबई की बारिश का मजा लेने ड्राइव के लिए निकलेंगे, जहां आपस में थोड़ा क्वालिटी वक्त भी गुजार सकें.

शॉर्ट ड्रेस पहनकर गुलजार से मिलने पर ट्रोल हुईं नीना, यूजर्स को दिया करारा जवाब

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gautam Kitchlu (@kitchlug)

अंजान रास्तों में कॉफी और म्यूजिक का लिया मजा 

सेल्फी शेयर करते हुए गौतम लिखते हैं कि किस तरह ड्राइविंग के दौरान वे खो गए थे लेकिन फिर भी उनके लिए यह वक्त परफेक्ट डेट साबित हुआ. गौतम लिखते हैं, ऐसा कहा जाता है कि बिना खोए, कभी खूबसूरत रास्ते नहीं खोजे जाते हैं. अगर आप वाकई में खो जाना चाहते हैं, तो कई बार गूगल मैप आपको वहां ले जाता है. हम भी खो गए थे, इस खूबसूरत रास्ते में रेडियो के गाने सुनते हुए हमने कॉफी का भी मजा लिया. मुझे लगता है इस घटना को अपूर्ण रूप से परिपूर्ण कहा जा सकता है. 

Advertisement

नीतू कपूर की दुनिया में शामिल आलिया भट्ट, शेयर की फैमिली फोटो

दस साल की दोस्ती के बाद कर ली शादी

सोशल मीडिया पर अक्सर काजल और गौतम अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. काजल अग्रवाल और गौतम की लव स्टोरी की बात करें, तो काजल और गौतम पिछले दस साल से एक दूसरे को जानते हैं. एक लंबे समय तक ये बेस्ट फ्रेंड रहे हैं. तीन साल पहले ही डेटिंग की सोची और पिछले साल अक्टूबर के महीने में शादी के बंधन में बंधें. 

 

Advertisement
Advertisement