scorecardresearch
 

इस फिल्म से डेब्यू करने वाले थे मुकुल देव, आज तक नहीं हुई रिलीज, जया बच्चन से है कनेक्शन

बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन हो गया. वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. बहुत लोग जानते हैं कि मुकुल ने 'नाम क्या है' फिल्म की शूटिंग की थी, जिसे बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की कंपनी ABCL ने प्रोड्यूस किया था. हालांकि ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई.

Advertisement
X
अमिताभ-जया और एक्टर मुकुल देव
अमिताभ-जया और एक्टर मुकुल देव

बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन हो गया. वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. मुकुल देव ने हिंदी, पंजाबी और साउथ फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन में भी काम किया था. बहुत लोग जानते हैं कि मुकुल ने 'नाम क्या है' फिल्म की शूटिंग की थी, जिसे बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की कंपनी ABCL ने प्रोड्यूस किया था. हालांकि, ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई.

प्लेनेट बॉलीवुड के साथ एक पुराने इंटरव्यू में मुकुल ने शेयर किया था कि ABCL प्रोडक्शन से बॉलीवुड में उनके करियर की शुरुआत होने वाली थी, लेकिन वो फिल्म कभी रिलीज नहीं हो सकी. हालांकि, फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी थी. उस वक्त ABCL कंपनी फाइनेंशियल प्रॉब्लम से गुजर रही थी. उन्होंने कहा था- न सिर्फ मेरी बल्कि उस समय उस कंपनी की कई दूसरी फिल्म भी रिलीज नहीं हो पाई थी.

पहली फिल्म के लिए कितनी फीस मिली?
वहीं लेहरेन टीवी को दिए एक इंटरव्यू में मुकुल ने ये भी शेयर किया था कि फिल्म 'नाम क्या है' के लिए उन्हें कितनी फीस मिली थी. मुकुल ने बताया कि  वो उनके एक्टिंग करियर की पहली सैलरी थी. उन्होंने कहा कि 'मेरी पहली सैलरी 75,000 रुपये थी और यह जया बच्चन ने ABCL फिल्म के लिए दिया था.'

Advertisement

जया बच्चन ने फिल्म की ऑफर
मुकुल ने बताया कि 'जया बच्चन मुझसे मिलीं और कहा मैं तुम्हें साइन करना चाहती हूं. हम तीन फिल्में बना रहे हैं और कम से कम तुम हमारे साथ एक फिल्म करोगे.' मुकुल ने कहा कि 'मुझे यकीन नहीं हुआ कि जया बच्चन ने उन्हें फोन करके फिल्म ऑफर की. मैंने फोन पर कहा भी कि तुम मेरे साथ मजाक क्यों कर रही हो? बाद मैं जब मुझे यकीन हुआ तो मैं उनसे मिलने गया.'

इन फिल्मों में किया काम
बता दें कि मुकुल देव ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, पंजाबी, बंगाली सिनेमा में भी काम किया था. उन्होंने सलमान खान के साथ 'जय हो', शाहिद कपूर के साथ 'आर.. राजकुमार', अजय देवगन और संजय दत्त के साथ 'सन ऑफ सरदार', सनी देओल के साथ 'यमला पगला दीवाना' में काम किया था. उनका सुष्मिता सेन के साथ 1996 में फिल्म 'दस्तक' से डेब्यू हुआ था. एक्टर ने हाल ही में अपनी आखिरी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग की थी. इसमें अजय देवगन नजर आएंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement