scorecardresearch
 

मुक्काबाज फेम एक्टर Vineet Kumar Singh ने गर्लफ्रेंड संग लिए सात फेरे, साझा की शादी की पहली तस्वीर

विनीत ने दो वेड‍िंग फोटोज शेयर कर एक खूबसूरत सा रोमांट‍िक नोट लिखा है. वे लिखते हैं- 'तुम्हारा हाथ थामे मैं इतनी दूर तक आया. तुम्हें मेरी जिंदगी में पाकर खुद को खुशनसीब मानता हूं.

Advertisement
X
व‍िनीत कुमार सिंह-रुच‍िरा
व‍िनीत कुमार सिंह-रुच‍िरा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुक्काबाज एक्टर ने रचाई शादी
  • शेयर की शादी की पहली तस्वीर
  • पत्नी के लिए लिखा रोमांट‍िक नोट

बॉलीवुड एक्टर विनीत कुमार सिंह अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रुच‍िरा गोरमरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ शादी की पहली तस्वीर साझा कर फैंस को यह खुशखबरी दी है. उनकी शादी 29 नवंबर को हुई थी. अब शादी के एक दिन बाद कपल ने यह गुडन्यूज ब्रेक कर दी है. 

विनीत ने दो वेड‍िंग फोटोज शेयर कर एक खूबसूरत सा रोमांट‍िक नोट लिखा है. वे लिखते हैं- 'तुम्हारा हाथ थामे मैं इतनी दूर तक आया. तुम्हें मेरी जिंदगी में पाकर खुद को खुशनसीब मानता हूं. @ruchiraagormaray सभी को उनके प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद'. विनीत के पोस्ट पर फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने कपल को बधाई दी है. आहना कुमरा लिखती हैं- 'ढेर सारी मुबारकबाद आप दोनों को'. फैंस ने भी इस नए नवेले जोड़े को बधाईयां दी है. 

KBC 1000 episode: पकड़ा गया अमिताभ बच्चन का झूठ, जया बोलीं- ऐसे बिल्कुल अच्छे नहीं लगते...

मुक्काबाज से मिली शोहरत 

विनीत ने 21 साल की उम्र में साल 2002 में फिल्म पिता से एक्ट‍िंग कर‍ियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे चेन खुली की मेन खुली, जन्नत, गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 1 और 2, इश्क, गोरी तेरे प्यार में समेत कई फिल्मों में नजर आए. गैंग्स ऑफ वासेपुर में उनके काम को सराहा गया था लेक‍िन फिल्म मुक्काबाज विनीत के कर‍ियर का टर्न‍िंग प्वाइंट साबित हुई. मुक्काबाज के बाद वे गोल्ड, सांड की आंख, आधार और गुंजन सक्सेना फिल्म में दिखे. 

Advertisement

हेजल कीच-युवराज सिंह की वेडिंग एनिवर्सरी, शादी की अनसीन फोटो शेयर कर कहा 'I Love You'

कौन है व‍िनीत की पत्नी रुच‍िरा? 

वहीं रुच‍िरा वाजवुया बैंड बाजा से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया है. उन्होंने डायरेक्टर इम्त‍ियाज अली के साथ एक शॉर्ट फिल्म में भी काम किया है. रुच‍िरा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ बोले चूड़‍ियां फिल्म में भी दिखाई दी थीं. फिल्मों में आने से पहले रुच‍िरा ने मुक्काबाज फिल्म में बतौर अस‍िस्टेंट डायरेक्टर काम किया है. 

 

Advertisement
Advertisement