टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं मृणाल ठाकुर ने फिल्म 'सीता रमम' से तेलुगू डेब्यू किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई है. पहली फिल्म और वही हिट हो गई, इसे तो सोने पर सुहागा ही कहेंगे. यह कहना गलत नहीं होगा कि साउथ इंडस्ट्री में मृणाल ठाकुर की किस्मत चमक गई है. क्योंकि एक्ट्रेस की पहली फिल्म ही हिट हो गई, ऐसे में मृणाल ठाकुर का मानना है कि उन्हें और साउथ मूवीज करनी चाहिए. रीजनल सिनेमा में काफी स्कोप है. बॉलीवुड से ज्यादा उन्हें साउथ सिनेमा पर अपना फोकस शिफ्ट करना चाहिए. हालांकि, बॉलीवुड को मृणाल ठाकुर पूरी तरह टाटा-बाय-बाय कर दें, यह भी मुमकिन नहीं.
रीजनल सिनेमा में आजमाएंगी एक्ट्रेस किस्मत
मृणाल ठाकुर ने रीजनल सिनेमा में अपनी किस्मत आजमाने पर कहा कि बतौर एक्टर आपको हर तरह की लैंग्वेज और प्लेटफॉर्म पर काम करने की जानकारी होनी चाहिए. आप केवल एक ही सेक्शन के साथ खुद को बांधकर नहीं रख सकते हैं. अगर ऐसा करने भी लगेंगे तो आप अपनी ग्रोथ पर खुद रोक लगा लेंगे. मैं आज भी बॉलीवुड फिल्मों में काम करूंगी, जितना की साउथ सिनेमा में करूंगी. मैं हाल ही में खुद का तेलुगू डेब्यू किया है. साउथ सिनेमा में बहुत कुछ एक एक्टर को ऑफर करने के लिए है. बतौर एक्टर मैं इस इंडस्ट्री में एक्स्प्लोर कर सकती हूं. मैं और भी भाषाओं में काम करने की इच्छा रखती हूं. शायद किसी दिन मुझे एक अच्छी मराठी फिल्म भी अगर ऑफर होगी तो मैं उसे करने से पीछे नहीं हटूंगी.
मृणाल ठाकुर इस समय अपने करियर का ग्राफ ऊपर पहुंचाने का सोच रही हैं. बॉलीवुड में तो इनकी सिक्का चल नहीं पाया, जितना साउथ इंडस्ट्री में इन्होंने पैर जमाए हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि मैं विजिनरी डायरेक्टर्स के साथ काम करना चाहती हूं. एक अच्छी फिल्मोग्राफी का हिस्सा होना चाहती हूं. बहुत सारी अच्छी फिल्में बन रही हैं और मैं उनका हिस्सा बनना चाहती हूं. बतौर एक्टर मुझे काफी कुछ सीखने को मिलेगा. मैं अच्छे डायरेक्टर्स के साथ काम करने खुद के लिए एक उदाहरण बनना चाहती हूं.
साउथ पर है मृणाल का फोकस
मृणाल ठाकुर इस समय रीजनल सिनेमा पर ज्यादा ध्यान देने की प्लानिंग कर रही हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज और बॉलीवुड में अभी उन्हें थोड़ी कम ही दिलचस्पी है. मृणाल के लिए इस समय किरदार मायने रखता है कि उसमें कितना दम है. ऑडियन्स के बीच उनका किरदार किस तरह सामने आता है, उनके लिए बहुत जरूरी है. पिछले कुछ सालों में साउथ इंडिया सिनेमा ने लाइमलाइट लूटी है. बॉलीवुड में ऋतिक रोशन संग सुपर 30, शाहिद कपूर संग जर्सी करने के बाद भी मृणाल का करियर नहीं चला. दर्शकों के मुताबिक तेलुगू, मलयालम, तमिल और कन्नड़ इंडस्ट्री ने अच्छा कॉन्टेन्ट क्रिएट किया है. बॉक्स ऑफिस पर भी साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों ने कमाल कर दिखाया है. हालांकि, मृणाल का मानना है कि यह सिर्फ एक फेज है.
"एक अच्छा कॉन्टेन्ट सर्वाइव कहीं भी कर सकता है. यह केवल एक फेज है और मुझे यकीन है कि हिंदी सिनेमा में कई फिल्में हैं जो अच्छी हैं. जल्द ही वह रिलीज भी होंगी. ऑडियन्स फिर से एक बार बॉलीवुड की कहानियों को पसंद करने लगेगी. पिछले दो सालों में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बहुत सा कॉन्टेन्ट रिलीज हुआ है. काफी अच्छी कहानियां उसपर बताई गई हैं. लोगों को उसे भी देखना चाहिए और सोचना चाहिए की बदलाव आ रहा है. अच्छी राइटिंग और कॉन्टेन्ट के साथ अगर हम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करेंगे तो फिर से खोई हुई जगह पा सकेंगे."