scorecardresearch
 

'सैयारा' की सक्सेस से खुश हैं मोहित सूरी, अहान पांडे के लिए हुआ गर्व, बोले- वो लवर बॉय...

मोहित सूरी की 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी हिट फिल्म बनने की कगार पर खड़ी है. ऑडियंस फिल्म के लिए दीवानी हो चुकी है. फिल्म को मिलने वाले प्यार से मोहित बेहद खुश हैं. उन्होंने न्यूकमर अहान पांडे के लिए भी बहुत खुशी जताई है.

Advertisement
X
सैयारा की सक्सेस के बाद अहान पांडे के लिए बोले मोहित सूरी
सैयारा की सक्सेस के बाद अहान पांडे के लिए बोले मोहित सूरी

बॉलीवुड इंडस्ट्री में दोबारा रोमांटिक फिल्मों का सिलसिला शुरू हो गया है. मोहित सूरी की 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट बनने की कगार पर खड़ी है. ऑडियंस फिल्म को ढेर सारा प्यार दे रही है. वो उनकी फिल्म को देखने के लिए बहुत बेताब नजर आ रहे हैं जो इसके बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर भी झलक रहा है. अब फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने इसकी सक्सेस पर पहला रिएक्शन दिया है.

हिट हुई 'सैयारा', क्या बोले मोहित सूरी?

मोहित सूरी ने 'स्क्रीन' के एक सेगमेंट के दौरान म्यूजिक डायरेक्टर मिथून संग 'सैयारा' के गानों और इसकी मेकिंग पर बात की. उन्होंने साथ ही फिल्म की सक्सेस पर भी खुशी जताई. मोहित का कहना है कि वो अहान पांडे की रातोंरात सक्सेस से हैरान हैं. डायरेक्टर ने मिथून को भी इसका क्रेडिट दिया जिन्होंने अहान के इंट्रो सॉन्ग को इतना शानदार बनाया.

मोहित ने मिथून से कहा, "ये हैरान करने वाली बात है कि आखिर कैसे नए एक्टर अहान पांडे के लिए चीजें एकदम सही तरह से बैठ पाई हैं. एक नए एक्टर को इस दुनिया में लाने के लिए 'धुन' से बेहतर गाना मेरे लिए और क्या हो सकता था. उसके पास कुछ भी ना होगा, लेकिन तब भी वो एक लवर बॉय के रूप में जाना जाएगा. इसका उस गाने से बहुत कुछ लेना-देना है जो आपने उस सीन के लिए दिया था."

Advertisement

'सैयारा' बनाते वक्त क्या सोच रहे थे मोहित सूरी?

मोहित ने आगे म्यूजिक डायरेक्टर मिथून संग अपनी फिल्मी जर्नी पर भी बात की. मोहित ने मिथुन के साथ मिलकर शुरू से लेकर अपनी लगभग सभी फिल्मों के गाने बनाए हैं. डायरेक्टर का कहना है, 'सैयारा के बाद ऐसा लग रहा है कि जैसे 20 साल बाद जिंदगी का एक चक्र पूरा हो गया हो. हम अभी भी साथ हैं और न्यूकमर्स के साथ काम कर रहे हैं. अगर आशिकी इस जर्नी का मिडपॉइंट था, हम तब भी न्यूकमर्स के साथ काम कर रहे थे और आज भी उन्हीं के साथ फिल्में बना रहे हैं.'

मोहित ने अंत में ये भी बताया कि जब वो 'सैयारा' बनाने का प्लान कर रहे थे, तब वो उसे उसी तरह बनाना चाहते थे जैसे उन्होंने अपनी शुरुआती फिल्मों को बनाया. डायरेक्टर इस फिल्म में किसी बड़े एक्टर को कास्ट नहीं करना चाहते थे. वो बस इसे पूरे दिल और प्यार से बनाना चाह रहे थे जो वो अब कर पाए हैं.

'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है. माना जा रहा है कि फिल्म का टोटल कलेक्शन सिर्फ तीन दिनों में 80 करोड़ के करीब पहुंच चुका है. जिस रफ्तार से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भाग रही है, उससे अनुमान है कि ये 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने में कामयाब होगी. 'सैयारा' में अहान पांडे के साथ अनीत पड्डा भी शामिल हैं जिनके काम की भी बहुत तारीफ हो रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement