जिनकी आवाज ने मोहब्बत का नया आयाम सिखाया, मौसम को इश्किया बनाया उन दो दिग्गज गायकों मोहम्मद रफी और किशोर कुमार के बीच बैर हो, सुनकर जरा हैरानी होती है. दोनों ही दिग्गज गायिकी में महारथी थे और लोगों के जेहन में आज भी जिंदा हैं. एक समय चर्चा थी कि मोहम्मद रफी और किशोर कुमार के बीच दरार है. दोनों एक-दूसरे को नापसंद करते थे. लेकिन इन खबरों को मोहम्मद रफी के बेटे शाहिद रफी ने पूरी तरह से गलत बताया है. उन्होंने दोनों दिग्गजों की दोस्ती का हाल बयां किया है.
शाहिद रफी ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में मोहम्मद रफी और किशोर कुमार के अनछुए किस्सों को साझा किया जो इस बात का सबूत है कि दोनों कितने अच्छे दोस्त थे. उन्होंने कहा- 'वे दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे. किशोर दा मेरे पिता की बहुत इज्जत करते थे'. किशोर दा के साथ गाने रिकॉर्ड करने के बाद रफी साहब जब घर आते थे तो कहते थे 'आज बहुत मजा आया.' जब रफी साहब का परिवार उनसे इसकी वजह पूछता था तब वे कहते थे 'आज किशोर दा के साथ गाना गाया.' शाहिद रफी का यह कहना ही मोहम्म्द रफी और किशोर कुमार की दोस्ती को जाहिर करने के लिए काफी है.
ट्रॉमा-शॉक-स्ट्रेस, टैबू माने जाने वाली Mental Illness को एक्टर्स ने दिया नया मोड़
वो शाम जिसे रफी और किशोर ने बातों में गुजारा
शाहिद रफी ने एक और किस्सा बताया जब उनके पिता लंदन में थे. वे कहते हैं- 'किशोद दा एक कॉन्सर्ट के लिए वहां आए थे, डैड ने किशोर दा को डिनर पर बुलाया था. और वे थोड़ी देर बाहर गए और फिर वापस आए. दोनों ने वो शाम बातें करते बहुत मजे में बिताया. 'किशोर दा के बेटे अमित कुमार ने भी यही कहा था. रफी साब मेरे पिता के सीनियर थे. दोनों एक-दूसरे की बहुत इज्जत करते थे.'
करोड़ों में रजनीकांत के दामाद Dhanush की नेटवर्थ, कई महंगी गाड़ियों-प्रॉपर्टी के हैं मालिक
इन गानों में साथ किया काम
मोहम्मद रफी और किशोर कुमार ने पहली दफा 1956 में भागम भाग गाना एक साथ गाया था. फिर उन्होंने 1973 में यादों की बारात फिल्म का टाइटल ट्रैक, परवरिश मूवी का 'हम प्रेमी प्यार करना चाहे', सारेगामा, तेरा जलवा तौबा है, तुमको खुश देखकर, एक रास्ता दो राही गाना साथ में गाया.