2017 में 'मिस वर्ल्ड' का ताज पहनने वाली मानुषी छिल्लर धमाकेदार बॉलीवुड डेब्यू के लिये तैयार हैं. मानुषी छिल्लर, अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘पृथ्वीराज’ से बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रही हैं.
फिल्म का टीजर आउट हो चुका है. मानुष महारानी के लुक में बेहद आकर्षक और प्रभावशाली दिख रही हैं. अभी लोग मानुषी के किरदार की तारीफ करते नहीं थक रहे थे कि उन्होंने अपनी नई पोस्ट से लोगों का दिल जीत लिया है.
मिस वर्ल्ड के देसी अंदाज ने जीता दिल
मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर साड़ी में एक तस्वीर पोस्ट की है. 'सेमी शीर पिंक' साड़ी में मानुषी बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस दिख रही हैं. मानुषी की साड़ी का ब्लाउज भी काफी स्टाइलिश है, जिसे उन्होंने बखूबी कैरी हुआ है. खूबसूरत सी साड़ी के साथ मानुषी ने बड़े-बडे़ झुमके डाले हुए हैं और साथ में ही जूड़ा बनाया है.
BB15: राकेश के जाते ही शमिता को धोखा देने की तैयारी में विशाल, कर रहे साजिश
सिंपल लेकिन किलर लुक
भले ही मानुषी की नई पोस्ट में उनका लुक देसी और सिंपल है, लेकिन उस सादगी में भी एक अलग बात है. जिस वजह से लोग उनके लुक की चर्चा करते नहीं थक नहीं रहे हैं. पिंक साड़ी पहने हुए मानुषी ने माथे पर एक छोटी सी बिंदी भी लगाई है, जिसने उनके लुक की शान बढ़ा दी है.
वीरेंद्र सहवाग की ओपनिंग के फैन हैं कार्तिक आर्यन, जल्द करेंगे धमाका
साड़ी की कीमत
मानुषी की प्यारी सी साड़ी डिजाइनर अनीता डोंगरे ने तैयार की है जिसकी कीमत करीब 1,10,000 रुपये है. अगर आप इस साड़ी को खरीदना चाहते हैं, तो डिजाइनर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं.

मानुषी की सबसे अच्छी बात ये है कि वो जितना प्यार अभिनय से करती हैं, उतना ही दिल सामाजिक कामों भी लगाती हैं. अब बस मानुषी की फिल्म का इंतजार है.