मिर्जापुर के मुन्ना भईया यानी दिव्येन्दु शर्मा मिर्जापुर की जबरदस्त सफलता से बेहद खुश हैं. आजतक से खास बातचीत में अभिनेता ने बताया मुन्ना त्रिपाठी को मिले प्यार की कहानी और अब वे कैसे खेलेंगे 'बिच्छू का खेल".
मिर्जापुर की सफलता के बारे में क्या सोचते हैं?
मेरी कोशिश रही कि मैं अपने किरदार को एक ह्यूमन की तरह दिखाऊंगा. ये नहीं कि सिर्फ चश्मा पहन कर रंगबाज़ी ही करनी है. मिर्जापुर के मेरे दर्शक जो मेरे किरदार मुन्ना त्रिपाठी को इतना प्यार दे रहे हैं वो सिर्फ मार धाड़ और एक्शन सीन के लिए न जाना जाए. मैं चाहता था कि मुन्ना जब इमोशनल हो तो लोग भी इमोशनल हो जाए. मुन्ना जब रोये तो लोग भी साथ में आंसू बहाएं. बस कुछ इस तरह से ही मैंने आपने किरदार को निभाया और बहुत खुश हूं कि दर्शकों ने बहुत प्यार दिया और सीजन 1 की तरह सीजन 2 भी धमाकेदार साबित हुआ. मुन्ना भईया जैसी रंगबाजी सबको पसंद आई. मैं तो उस दिन फूला नहीं समाया जब फैंस ने मुझसे कहा हमे "मुन्ना त्रिपाठी" देने के लिए थैंक यू.
मिर्जापुर के दमदार डॉयलाग्स के पीछे का क्या राज है?
जब एक किरदार ह्यूमन बन जाएगा तो लोग उससे ज्यादा कनेक्ट करने लगेंगे. वरना बहुत से ऐसे किरदार होते हैं जो बहुत स्टाइल भी मारते हैं और एक कार्डबोर्ड फिगर बन कर रह जाते हैं. और रही बात डायलॉग की तो मैं ये कहूंगा कि वो नार्थ की लैंग्वेज अगर सही तरह से बोली जाए तो अपने आप में ही पंच लगती है. मैंने भी बस वही किया उस भाषा का लहजा पकड़ा.
सीरीज में मुन्ना के अलावा कोई दूसरा रोल प्ले करना चाहेंगे?
जी सच कहूं तो मैं मुन्ना त्रिपाठी का किरदार ही करना पसंद करता. आप अगर एक्टर हैं तो आप फिल्म हो या वेब सीरीज, ऐसे ही किरदार को निभाना पसंद करेंगे जिस किरदार में बहुत सारे शेड्स हो, अलग अलग इमोशन हो, तो आप खुद ही सोचिएगा मुन्ना त्रिपाठी से बेहतर किरदार मिर्जापुर में मुझे और कौन सा लग सकता था. साथ ही अपनी सारी एक्टिंग और अभिनय की क्षमता दर्शाने का भी मौका मिलता है जो किसी भी अभिनेता के लिए मायने रखता है. अगर मुझे दोबारा मौका मिला तो भी मैं मुन्ना का ही रोल पिक करूंगा.
तो क्या सीजन ३ में आपकी वापसी की संभावनाएं हैं?
जी पता नहीं मैं इस बारे में कुछ कह नहीं सकता लेकिन तमाम लोग पूछते जरूर हैं. कुछ ये भी कहते हैं कि मिर्जापुर से अगर मुन्ना को हटा दिया तो फिर बचेगा क्या. लेकिन ये सब उनका प्यार है और साथ ही मैं ये कहना चाहूंगा कि होने को तो कुछ भी हो सकता है, चमत्कार को ही नमस्कार है. अगर सीजन 3 में चमत्कार हुआ तो मुन्ना भैया वापस भी आ सकते हैं. मैं बस इतना ही कहूंगा कि हो सकता है कि सीजन 3 में इस बार ऑडियंस के लिए कोई छोटा सा सरप्राइज रखा गया हो.
बिच्छू का खेल में आपका क्या रोल होने वाला है?
जी हां ये कहानी भी बहुत ख़ास है जिसमें मेरा किरदार एक लेखक का है जो अपने पिता की मौत की गुत्थी सुलझाता नज़र आएगा. एक लड़का जो अपने पिता के लिए सारे सिस्टम से लड़ रहा है. ये भी उत्तर प्रदेश की कहानी है.