scorecardresearch
 

मीरा राजपूत ने पति शाहिद और देवर ईशान खट्टर संग शेयर की वर्कआउट सेल्फी, देखें पोस्ट

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भले ही लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग हैं. मीरा अक्सर अपनी और फैमिली की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. मीरा ने आज सोमवार की शुरुआत वर्कआउट से की और उस दौरान उनके पति शाहिद कपूर और देवर ईशान खट्टर भी शामिल थे.

Advertisement
X
मीरा-शाहिद-ईशान
मीरा-शाहिद-ईशान

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भले ही लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन किसी पहचान की मोहताज नहीं है. सोशल मीडिया पर मीरा राजपूत काफी एक्टिव हैं और अच्छी फैन फॉलोइंग एन्जॉय करती हैं. मीरा अक्सर अपनी और फैमिली की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. मीरा ने आज सोमवार की शुरुआत वर्कआउट से की और उस दौरान उनके पति शाहिद कपूर और देवर ईशान खट्टर भी शामिल थे. हालांकि, उनकी तस्वीर से ऐसा लग रहा है कि वे वर्कआउट से ज्यादा मस्ती करते नजर आ रहे हैं. 

मीरा ने शाहिद और ईशान संग शेयर की तस्वीर 
मीरा ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. तीनों की यह सेल्फी फैंस को भी बेहद लुभा रही है. उनकी यह वर्कआउट सेशन सेल्फी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, वहीं उनके फैंस कमेंट कर उनसे वर्कआउट के टिप्स और ट्रिक्स मालूम कर रहे हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है जहां शाहिद मीरा को किस करते नजर आ रहे हैं वहीं ईशान फनी फेस बना रहे हैं. 

पिक्चर को शेयर करते हुए मीरा ने कैप्शन में लिखा, "अर्ली मॉर्निंग वर्कआउट क्रू" आपको बता दें मीरा ने यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से अब डिलीट कर दी है, लेकिन ये पिक्चर अभी भी उनके फैन पेज पर देखने को मिल रही है. 

करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट

Advertisement

मीरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी खुद की एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें उनका वर्कआउट ग्लो साफ नजर आ रहा है. सेल्फी में वह बिना मेकअप दिख रही हैं. फोटो में देखा जा सकता है मीरा ने ब्लैक कलर का टॉप कैरी किया हुआ है और अपने बालों में पोनी टेल बनाई हुई है. बीती रात मीरा ने यह भी साझा किया था कि कैसे शाहिद उन्हें फूलों के गुलदस्ते देकर सरप्राइज देते हैं. उन्होंने फूलों की फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है.

कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए

शाहिद और मीरा जल्द ही अपनी छठी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने वाले हैं. शाह‍िद और मीरा की शादी जुलाई 2015 में हुई थी. उनकी शादी काफी चर्चा में थी. इसका कारण सिर्फ ये ही था कि मीरा शोबिज का हिस्सा नहीं हैं, इसल‍िए लोगों को उनके बारे में जानने की काफी उत्सुकता थी. अब मीरा राजपूत सोशल मीड‍िया पर इतनी मशहूर हो गई हैं कि उनकी पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड सेल‍िब्रिटी से कम नहीं है. मीरा और शाह‍िद के दो बच्चे मीशा और जैन हैं.

 

Advertisement
Advertisement