scorecardresearch
 

सुप्रिया पाठक ने बनाया गुजराती खाना, बहू मीरा राजपूत बोलीं- 'सरस गुज्जु थाली'

मीरा ने गुजराती-स्टाइल थाली की फोटो शेयर की है जिसमें चावल, थेपला, ढोकला आद‍ि लजीज खाना परोसा गया है. इस गुजराती मील की तारीफ करते हुए मीरा ने लिखा- 'नॉट-ए-ख‍िचड़ी बाई हंसा... सरस गुज्जु थाली, सुप्र‍िया बेन'.

Advertisement
X
मीरा राजपूत
मीरा राजपूत

शाह‍िद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीड‍िया की पॉपुलर सेल‍िब्रिटी हैं. पति शाह‍िद के अलावा अपनी फैमिली के हर सदस्य के साथ मीरा के पोस्ट्स आए दिन वायरल होते रहते हैं. हाल ही में मीरा ने अपनी सास यानी शाह‍िद कपूर की स्टेप मॉम सुप्र‍िया पाठक के बनाए खाने की फोटो शेयर की है. 

मीरा ने गुजराती-स्टाइल थाली की फोटो शेयर की है जिसमें चावल, थेपला, ढोकला आद‍ि लजीज खाना परोसा गया है. इस गुजराती मील की तारीफ करते हुए मीरा ने लिखा- 'नॉट-ए-ख‍िचड़ी बाई हंसा... सरस गुज्जु थाली, सुप्र‍िया बेन'. अंदाजा लगा सकते हैं कि मीरा ने ख‍िचड़ी सीर‍ियल से सुप्र‍िया पाठक के फेमस किरदार 'हंसा' की ओर इशारा किया है. 

बता दें सुप्र‍िया पाठक ने ख‍िचड़ी सीर‍ियल में हंसा के रोल से खूब नाम कमाया. इस कॉमेडी सीर‍ियल में हंसा के डायलॉग्स और उनकी नासमझी ने लोगों को खूब हंसाया है. यही वजह है कि सुप्र‍िया पाठक को हंसा के कैरेक्टर के लिए सबसे अध‍िक जाना जाता है. 

अमिताभ-अर्जुन के बाद अजय देवगन ने लिया बंगला, कीमत 60 करोड़ रुपये

मीरा राजपूत इंस्टा स्टोरी

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Khichdi🤪 (@khichdi.world)

इन फिल्मों-सीर‍ियल्स में सुप्र‍िया ने किया काम 

सुप्र‍िया पाठक ने कलयुग, विजेता, बाजार, मासूम, मिर्च मसाला, शहंशाह, सरकार, सरकार राज, दिल्ली 6, वेक अप सिड, ख‍िचड़ी द मूवी, मौसम, संघाई, गोल‍ियों की रासलीला रामलीला, जय मम्मी दी, रामप्रसाद की तेरहवीं, द बिग बुल जैसी कई फिल्मों में काम किया है. वहीं छोटे पर्दे पर उनकी दर्पण, कथा सागर, जिंदगी, एक महल हो सपनों का, ख‍िचड़ी, बा बहू और बेबी समेत कई अन्य शोज में हिट किरदार निभा चुकी हैं. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement