
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत अपने इंस्टाग्राम के जरिए कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैला रही हैं. भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. मीरा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी साझा कर रही हैं और फैंस से महामारी की स्थिति के बीच खुद को सुरक्षित रखने के लिए सभी प्रोटोकॉल बनाए रखने की रिक्वेस्ट भी कर रही हैं. फिल्मों से दूर रहने के बावजूद मीरा राजपूत की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बच्चे तस्वीर शेयर की है, जिससे उनका दिल टूटा है. इस बच्चे की तस्वीर को देखकर मीरा के पास बोलने के लिए कोई शब्द नहीं बचे हैं.
मीरा ने शेयर की तस्वीर
मीरा द्वारा शेयर की गई तस्वीर में एक मासूम बच्चा दिखाई दे रहा है, जिसने ऑक्सीजन मास्क पहना हुआ है. इस फोटो से साफ दिखाई देता है कि वह बच्चा कोरोनावायरस से जंग लड़ रहा है. पिक्चर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'मेरा दिल टूट गया है. इसके लिए कोई बहाना नहीं है.'

करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
बता दें कि भारत कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है. राजधानी दिल्ली इस समय सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्यों में से एक है. ऑक्सीजन सिलेंडर की भारी कमी हो गई है और लोगों को यह काफी मुश्किल से मिल रही है.
मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर पल फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इससे पहले मीरा ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि 'सभी के लिए एक प्रार्थना है... निराशा में लोगों के लिए, देखभाल करने वालों के लिए, हमारे डॉक्टर, नर्स, ड्राइवर, कार्यकर्ता.. हर कोई जो अपने सामर्थ्य से अधिक कर रहा है. कृपया घर पर रहें. आपकी वॉक बाद में भी हो सकती है.'
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
हाल ही में मीरा ने एक और पिक्चर शेयर की थी जिसमें एक जोड़ी जूते और मोजे इधर-उधर बिखरे हुए थे. फोटो से जाहिर है कि जूते शाहिद कपूर के ही थे. ऐसे में मीरा ने सवाल पूछा था उससे साफ हो गया था कि शाहिद भी बाकी लोगों की तरह ही हैं. मीरा ने कैप्शन में सवाल किया, ‘क्या सभी मर्द ऐसे ही होते हैं."