scorecardresearch
 

मिलिंद सोमन ने शेयर 30 साल पुरानी तस्वीर, पत्नी ने किया कमेंट

मिलिंद सोमन यूं तो अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर करते हैं मगर कभी-कभी ऐसा भी होता है जब वे अपने करियर से जुड़ी कुछ थ्रोबैक और अनसीन फोटोज फैंस संग शेयर करते हैं. हाल ही में मिलिंद ने एक ऐसी ही अनसीन फोटो शेयर की है. फोटो पर उनकी वाइफ अंकिता का रिएक्शन भी आया है.

Advertisement
X
मिलिंद सोमन
मिलिंद सोमन

मिलिंद सोमन और उनकी वाइफ अंकिता कंवर की क्यूट बॉन्डिंग किसी से छिपी नहीं है. कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं. इसके अलावा एक-दूसरे की फोटोज पर कमेंट करने से भी कपल पीछे नहीं हटते. मिलिंद सोमन यूं तो अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर करते हैं मगर कभी-कभी ऐसा भी होता है जब वे अपने करियर से जुड़ी कुछ थ्रोबैक और अनसीन फोटोज फैंस संग शेयर करते हैं. हाल ही में मिलिंद ने एक ऐसी ही अनसीन फोटो शेयर की है. फोटो पर उनकी वाइफ अंकिता का रिएक्शन भी आया है. 

मिलिंद सोमन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की जिसमें वे अजीब आउटफिट में नजर आ रहे थे. एक्टर कश्मीरी टेक्सटाइल्स से बने आउटफिट में नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने काले रंग का शॉर्ट्स पहना हुआ था. एक्टर तस्वीर में किलिंग पोज देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा कि #ThrowbackThursday 1991. कुछ शानदार पुराने कश्मीरी टेक्सटाइल्स. एक काले स्पैंडेक्स शॉर्ट्स का पेयर और दिल्ली की कड़ी धूप. @bharatsikkastudio और मैं. 

 

पत्नी अंकिता ने किया कमेंट

इस पर मिलिंत सोमन की वाइफ ने भी कमेंट किया. उन्होंने इस पर कमेंट करते हुए लिखा- Yummmm 😜😘😘😘. बता दें कि  @bharatsikkastudio ने भी इसपर कमेंट किया. 

भारत एक खोज-तमस का म्यूजिक बनाने वाले दिग्गज कंपोजर वनराज भाटिया का निधन

पुरानी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं मिलिंद

Advertisement

बता दें कि मिलिंद सोमन अपने पुराने फोटोशूट के दौरान की फोटोज हमेशा शेयर करते रहते हैं. इसपर फैंस के भी ढेर सारे कमेंट्स आते हैं और ये तस्वीरें खूब वायरल भी होती हैं.  

नेचर लवर एक्ट्रेस दीया मिर्जा का खूबसूरत आशियाना, देखें इनसाइड फोटोज

अलीशा चिनाई के इस वीडियो से मिली पहचान

मिलिंद सोमन पिछले 3 दशक से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. उन्हें सबसे पहले साल 1995 में अलीशा चिनाई के म्यूजिक वीडियो मेड इन इंडिया से पहचान मिली. साल 1999 में आए म्यूजिक वीडियो इस कदर प्यार है में भी उन्हें पसंद किया गया. वे रूल्स प्यार का सुपरहिट फॉर्मुला, भेजा फ्राई, शेफ और बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं.


 

Advertisement
Advertisement