एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) ने अपनी फिल्म तेहरान (Tehran) की शूटिंग खत्म कर ली है. जॉन अब्राहम संग मानुषी इस फिल्म में नजर आने वाली हैं. फिल्म को लेकर मानुषी छिल्लर ने खुलासा किया है कि इसकी शूटिंग की वजह से वो 15 रातों तक नहीं सो पाई थीं. मानुषी पिछले 15 दिनों से लगातार इस फिल्म की रात में शूटिंग कर रही थीं.
15 दिनों तक नहीं सोईं मानुषी
फिल्म तेहरान की शूटिंग कुछ महीनों पहले शुरू हुई थी. इसे स्कॉटलैंड के ग्लासगो, भारत के मुंबई और दिल्ली में शूट किया गया है. इसका तीसरा शिड्यूल सितंबर के आखिरी हफ्ते में शुरू हुआ था. जिसे 15 दिनों तक दिल्ली में शूट किया गया. इस दौरान लगातार नाइट शूट्स किए गए, जिसकी वजह से मानुषी छिल्लर सो नहीं पाईं.
फिल्म में काम करने के अपने एक्सपीरिएंस के बारे में एक वेबसाइट से मानुषी ने बात की. उन्होंने कहा, 'मैं अपने हर प्रोजेक्ट के साथ आगे बढ़ना और नई चीजें सीखना चाहती हूं. मैं एक एक्टर के रूप में लगातार विकसित होना चाहती हूं. मैं ऐसी एक्टर बनना चाहती हूं जो अपनी कला में बेमिसाल है और बढ़िया परफॉरमेंस देती है, जो लोगों का दिल और दिमाग को छू सकती है. तेहरान ऐसी ही फिल्म है.'
मानुषी ने एन्जॉय की शूटिंग
मानुषी ने आगे कहा, 'तेहरान के लिए शूटिंग करना बहुत अच्छा एक्सपीरियंस था. मैंने हर दिन कुछ नया सीखा. फिल्म की शूटिंग के खत्म होने तक मैं लगातार रात में शूटिंग कर रही थी. तो मैं लगभग 15 रातों तक सो नहीं पाई. लेकिन बतौर आर्टिस्ट मुझे कला को अलग नजरिए से देखने और उसके बारे में सीखने को मिला. इस फिल्म का फ्लेवर काफी अलग है. ये मेरे करियर का पहला लंबा नाइट शिड्यूल था और मैंने हर रात को एन्जॉय किया है.'
अपनी फिल्म तेहरान के डायरेक्टर अरुण गोपालन और प्रोड्यूसर दिनेश विजन को भी मानुषी छिल्लर ने शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि कोलैबोरेटर और मेंटर के तौर पर मेरी तेहरान की जर्नी में वो मिले. मैं खुश हूं कि मुझे जॉन जैसे को-स्टार मिले. वह बेहद प्रोफेशनल हैं और जेंटलमैन भी. उनके साथ काम करना और उनसे सीखना मेरे लिए सौभाग्य की बात की थी.