scorecardresearch
 

Pushpa में पुलिस ऑफिसर बनेंगे Manoj Bajpayee! पहले भी कई फिल्मों में दिखा चुके हैं खाकी वर्दी की धमक

ये पहली बार नहीं होगा जब मनोज बाजपेयी पुलिस ऑफिसर के रोल में बिग स्क्रीन पर दमदार एक्टिंग की छाप छोड़ते नजर आएंगे. इससे पहले भी वे कई फिल्मों में खाकी वर्दी पहन चुके हैं और फैंस का दिल जीत चुके हैं.

Advertisement
X
मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी

फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. चंदन तस्कर पुष्पाराज की कहानी को उत्तर भारत से जोड़ने की नई तरकीब निकाली गई है और फिल्म में हिंदी सिनेमा के नामचीन सितारे मनोज बाजपेयी को भी जोड़ने की कोशिशें शुरू हो चुकी हैं. खबरों की मानें तो, बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर मनोज बाजपेयी भी इस फिल्म का हिस्सा बनेंगे. पुष्पा के मेकर्स ने मनोज बाजपेयी से एक बेहद खास रोल के लिए कॉन्टैक्ट किया है.

पुष्पा में पुलिस ऑफिसर बनेंगे मनोज
जानकारी के मुताबिक, ये एक पुलिस ऑफिसर का रोल हो सकता है. मनोज बाजपेयी कितने उम्दा कलाकार माने जाते हैं ये तो सभी जानते हैं. फिर उनको अल्लू अर्जुन के साथ स्क्रीन शेयर करते देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. ऐसा हुआ तो फिल्म 'पुष्पा पार्ट 2' में ही मनोज बाजपेयी के किरदार की एंट्री हो जाएगी और यही वह किरदार होगा जो इस फिल्म को इसकी तीसरी कड़ी तक ले जाएगा.
लेकिन ये पहली बार नहीं होगा जब मनोज बाजपेयी पुलिस ऑफिसर के रोल में बिग स्क्रीन पर दमदार एक्टिंग की छाप छोड़ते नजर आएंगे. इससे पहले भी वे कई फिल्मों में खाकी वर्दी पहन चुके हैं और फैंस का दिल जीत चुके हैं. आइये आपको बताते हैं उनके आइकॉनिक रोल्स...

Advertisement

1. शूल: 1999 में रिलीज हुई फिल्म शूल आज भी मनोज बाजपेयी के मोस्ट आइकॉनिक रोल्स में से एक मानी जाती है. फिल्म में मनोज बाजपेयी का कैरेक्टर सिस्टम की खामियों से जूझता हुआ दिखाया गया है, जहां वो अपने परिवार तक को खो देता है.

फिल्म शूल का एक सीन

2. डायल 100: एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है. जहां ऑफिसर निखिल सूद (मनोज बाजपेयी) के पास एक महिला का कॉल आता है. जहां वो सुसाइड करने से पहले ऑफिसर को आखिरी मौका देती है उसे बचा लेने का. ये फिल्म 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई थी. 

फिल्म डायल 100 का एक सीन

3. सत्यमेव जयते: साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म में भी मनोज बाजपेयी एक पुलिस ऑफिसर के रोल में थे. इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने उनके छोटे भाई का किरदार निभाया था. मनोज को इस फिल्म में बहुत पसंद किया गया था.

सत्यमेव जयते मूवी पोस्टर

4. साइलेंस...यू कैन हियर इट: 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज इस फिल्म में मनोज के साथ प्राची देसाई और बरखा सिंह भी थे. एक हाई प्रोफाइल मर्डर केस को सॉल्व करने के लिए एसीपी बने मनोज को असाइन किया जाता है.

साइलेंस...यू कैन हियर इट का एक सीन

5. स्पेशल 26: ये फिल्म एक रियल लाइफ इंसिडेंट पर बेस्ड थी, जो भारत में 1987 से 88 के बीच हुई थी. जहां एक ठगों का एक ग्रूप हाई प्रोफाइल लोगों को इनकम टैक्स के नाम पर ठग लेते थे. मनोज इस फिल्म में भी पुलिस ऑफिसर वसीम खान के रोल में थे. 

Advertisement
फिल्म स्पेशल 26 का एक सीन

वैसे तो एक्टर हर रोल में ही अपनी एक्टिंग से जान फूंक देते हैं. लेकिन आप हमें कमेंट कर के जरूर बताइयेगा कि आपको मनोज बाजपेयी किस रोल में सबसे ज्यादा अच्छे लगे?

 

Advertisement
Advertisement