बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी भले आज अपने अभिनय के दम पर दुनिया भर में नाम कमा चुके हैं मगर आज भी वे बॉलीवुड की डाउन टू अर्थ पर्सनालिटीज में गिने जाते हैं. मनोज बाजपेयी एक प्योर एंटरटेनर हैं. वे जहां भी जाते हैं अपनी हाजिरजवाबी से सभी को खूब एंटरटेन करते हैं. कपिल शर्मा शो में भी वे आ चुके हैं और उन्होंने उस दौरान अपने वास्तविक जीवन से जुड़े कई सारे फनी इंसिडेंट शेयर किए थे. अब हालिया इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने अपनी रियल लाइफ से जुड़ा एक नया फनी और आक्वर्ड इंसिडेंट शेयर किया है.
साक्षी संग नजर आएंगे मनोज
दरअसल मनोज बाजपेयी की फिल्म डाएल 100 हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म में वे साक्षी तंवर और नीना गुप्ता के अपोजिट नजर आए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बातें कीं और उन्होंने एक फनी इंसिडेंट शेयर किया. एक्टर ने बताया कि वे बहुत शर्मिले हैं और पहले तो और भी ज्यादा शर्मिले हुआ करते थे.
जब गर्ल्स वॉशरूम में घुस गए मनोज बाजपेयी
वे एक बार लेडी श्रीराम कॉलेज गए हुए थे. मनोज उन दिनों लेडी श्रीराम कॉलेज में लेक्चरार के तौर पर जाते थे और एक्टिंग की क्लासेज लेते थे. जब वे कॉलेज गए तो उन्हें समझ नहीं आया कि कैसे टाइम पास करें. वे ढाबे में काफी देर तक बैठे. इसके बाद वुमन्स वाशरूम में घुस गए. मगर वे तब फंस गए जब कुछ लड़कियां वहां पर आ गईं. एक्टर इस दौरान बाहर भी निकल नहीं सकते थे इसलिए वे अंदर ही बैठे रहे जब तक की वॉशरूम खाली नहीं हो गया. मनोज के मुताबिक ये इंसिडेंट उनके लिए बहुत आक्वर्ड था. एक्टर ने कहा कि उसी समय साक्षी तंवर भी उस समय उनकी स्टूडेंट थीं. मनोज ने उन्हें हमेशा एक टैलेंटेड गर्ल माना और एक्टिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए साक्षी को प्रेरित भी किया.
TRP के लिए Bigg Boss में इस बार हुए हैं ये बदलाव, कितना आएंगे शो के काम?
फैमिली मैन 2 में सराहा गया अभिनय
मनोज बाजपेयी की बात करें तो हाल ही में वे पॉपुलर वेब सीरीज द फैमिली मैन के पार्ट 2 में नजर आए थे. इसमें वे लीड रोल में थे. मनोज के इस शो को बहुत पसंद किया गया. इसके अलावा वे वेब सीरीज रे में स्टोरी हंगामा क्यो बरपा में नजर आए थे. अब ये देखने वाली बात होगी की उनकी फिल्म डाएल 100 क्या कमाल दिखा पाती है.