scorecardresearch
 

मनोज बाजपेयी ने खरीदी मर्सेडीज बेंज, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!

मनोज बाजपेयी कई नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. हाल ही में एक्टर ने नई गाड़ी खरीदी है, जिसकी कीमत 69 लाख रुपये बताई जा रही है. मनोज ने सफेद रंग की मर्सेडीज बेंज खरीदी है. यह जीएलसी एसयूवी गाड़ी है.

Advertisement
X
मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मनोज बाजपेयी ने खरीदी गाड़ी
  • 69 लाख है कीमत
  • नाम है मर्सेडीज बेंज

साल 2021 में बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की दो वेब-सीरीज रिलीज हुई. पहली 'द फैमिली मैन 2' और दूसरी 'रे', जिसमें इन्होंने मुसाफिर अली की भूमिका निभाई थी. अब एक्टर निखिल सूद की फिल्म 'डायल 100' में नजर आए. इस फिल्म में मनोज और नीना गुप्ता की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. ओटीटी पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में मनोज की एक्टिंग की काफी सराहना हो रही है. 

एक्टर ने खरीदी महंगी गाड़ी
मनोज बाजपेयी कई नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. हाल ही में एक्टर ने नई गाड़ी खरीदी है, जिसकी कीमत 69 लाख रुपये बताई जा रही है. मनोज ने सफेद रंग की मर्सेडीज बेंज खरीदी है. यह जीएलसी एसयूवी गाड़ी है. ई-टाइम्स के मुताबिक, मनोज ने यह गाड़ी मुंबई से ही खरीदी है. इस गाड़ी में कई शानदार फीचर्स शामिल हैं. 360 डिग्री कैमरा के साथ इसमें टच बटन्स दिए गए हैं. साथ ही स्पीड रिकग्निशन दिया गया है. 

मनोज बाजपेयी ने खरीदी गाड़ी

मनोज बाजपेयी मंजे हुए अभिनेता हैं. हालांकि, मनोज की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं रही, लेकिन अपने काम के चलते इन्होंने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है. अपने करियर पर बात करते हुए एक्टर ने कहा, "मैं फिल्म में अपनी परफॉर्मेंस देखना अच्छा नहीं समझता. मैं उन्हें तब तक नहीं देखता, जब तक फिल्म पूरी न हो जाए. मैं जब भी अपनी परफॉर्मेंस फिल्मों में देखता हूं तो उसमें खामियां ढूंढता हूं. मैं हमेशा सोचता हूं कि इसे मैं और बेहतर ढंग से कर सकता था."

Advertisement

सुनील पाल ने कहा था 'गिरा हुआ इंसान', मनोज बाजपेयी ने दिया मुंहतोड़ जवाब

आगे के प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए मनोज बाजपेयी बोले- अभी में अभिषेक चौबे संग काम कर रहा हूं. शूट जल्द ही शुरू करूंगा. मैं इस समय किरदार को बनाने के फेज में चल रहा हूं. सही सुर ढूंढ रहा हूं और किरदार को लाइफ देने को लेकर प्लानिंग कर रहा हूं. जब काम करना शुरू कर देंगे तो आगे की जानकारी आप सभी को तभी दे पाएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement