scorecardresearch
 

पति राज कौशल की बर्थ एनिवर्सरी पर मंदिरा बेदी ने शेयर की फोटो, लिखा इमोशनल नोट

राज कौशल के निधन के बाद मंदिरा टूट गई थीं मगर उन्होंने खुद को संभाला और अपने जीवन में नकारात्मकता को हावी नहीं होने दिया. मगर मंदिरा अपने हसबैंड राज को बहुत मिस भी कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने राज कौशल की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर उन्हें याद किया और इमोशनल पोस्ट लिखा.

Advertisement
X
राज कौशल, मंदिरा बेदी
राज कौशल, मंदिरा बेदी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राज कौशल की बर्थ एनिवर्सरी
  • मंदिरा बेदी ने शेयर की फोटो
  • लिखा इमोशनल नोट

बॉलीवुड और टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम मंदिरा बेदी के लिए पिछला कुछ समय काफी कष्ट भरा रहा. उन्होंने अपने पति राज कौशल को खो दिया. राज कौशल के निधन के बाद मंदिरा टूट गई थीं मगर उन्होंने खुद को संभाला और अपने जीवन में नकारात्मकता को हावी नहीं होने दिया. मगर मंदिरा अपने हसबैंड राज को बहुत मिस भी कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने राज कौशल की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर उन्हें याद किया और इमोशनल पोस्ट लिखा.

मंदिरा ने राज संग शेयर की फोटो

मंदिरा बेदी ने इस दौरान इंस्टाग्राम पर पति राज संग अपनी एक फोटो शेयर की. फोटो में दोनों ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं और दोनों मुस्कुरा रहे हैं. मंदिरा ने कैप्शन में लिखा कि- 15 अगस्त, हमारे लिए ये दिन हमेशा से सेलिब्रेशन का दिन था. स्वतंत्रता दिवस और राज का जन्मदिन. हैपी बर्थडे राजी. उम्मीद करती हूं कि आप जहां भी होंगे हमें देख रहे होंगे और अपना पूरा सपोर्ट बनाए रखेंगे जैसा कि आप हमेशा करते थे. जो आपके और मेरे बीच की दूरी है वो अब कभी भी नहीं पूरी हो पाएगी. मैं उम्मीद करती हूं कि आप एक बेहतर जगह पर होंगे. शांतिपूर्ण और प्यार भरी किसी जगह में. ❤️

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi)

दोस्तों ने बढ़ाया हौसला

मंदिरा द्वारा पोस्ट करने के बाद ही उनके दोस्त और फैंस ने कमेंट करना शुरू कर दिया. मौनी रॉय, गुल पनाग, हंसिका मोटवानी और मानसी स्कॉट समेत कई सारे फैंस ने मंदिरा का हौसला बढ़ाया. बता दें कि कुछ समय पहले ही राज के निधन के एक महीने पूरे होने पर मंदिरा ने घर पर पूजा रखी थी जिसमें वे अपने बच्चों संग नजर आई थीं. इसके अलावा हाल ही में मंदिरा ने फोटोज शेयर कर बताया कि अब उन्होंने जीवन को नए सिरे से शुरू करने का निर्णय लिया है और वे वापस काम पर भी लौट गई हैं. 

Advertisement

Indian Idol 12 Finale: किसे बनना चाहिए शो का विनर? दानिश ने बताया

मंदिरा-राज ने तारा को लिया था गोद

बता दें कि राज कौशल का निधन 30 जून, 2021 को हार्ट अटैक की वजह से हो गया था. ये खबर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए काफी शॉकिंग थी. मंदिरा और राज ने पिछले साल ही एक बच्ची को अडॉप्ट किया था और उसका नाम तारा रखा था. इसके अलावा मंदिरा का एक बेटा भी है जिसका नाम वीर है.

Advertisement
Advertisement